रांचीः रांची में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural program of differently abled in Ranchi) सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. दिव्यांग होने के बावजूद अपने अपने क्षेत्र में नाम कमाने वाले दिव्यांगों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के अधिकार और उनकी सुविधाओं को लेकर तत्पर है.
यह भी पढ़ेंः विश्व दिव्यांग दिवस विशेष : ये भी किसी से कम नहीं, आत्मनिर्भर बनने के लिए थोड़े से सहयोग की अपेक्षा
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड डिसेबल्ड स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर एकेडमी, विकलांग राहत सेवा संस्थान और डिसेबल्ड रिलीफ एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाया. समारोह के दौरान ही कई दिव्यांगों ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की कि रांची सदर अस्पताल में हर बुधवार को दिव्यांगता सर्टिफिकेट के लिए बोर्ड बैठक करती है. लेकिन इस बैठक में दिव्यांगों को बैठने के लिए कुर्सी नहीं होता हैं और नहीं पीने के पानी की व्यवस्था होती है. इतना ही नहीं, दिव्यांगों को 10 बजे बुला लिया जाता है और डॉक्टर 2 बजे आते हैं. स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि किसी बुधवार को औचक निरीक्षण करने के लिए सदर अस्पताल आए.
राज्य में निशक्तता आयुक्त का पद दो साल खाली रहा. हालांकि, अभी प्रभार पर निशक्तता आयुक्त है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री जल्द स्थायी निशक्तता आयुक्त बहाल करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने अपना मोबाइल नंबर 9431184676 सार्वजनिक करते हुए कहा कि राज्य में कहीं भी स्वास्थ्य विभाग में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने में पैसा की भी मांग करता है तो इस नंबर पर कॉल करें. शिकायत मिलते ही संबंधित डॉक्टर और कर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में समाजसेवी अर्चित आनंद, बरखा सिन्हा, झारखंड क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव सहित कई लोग उपस्थित थे.