रांची: हाल के दिनों में झारखंड में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी है. खासकर लोहरदगा इलाके में नक्सलियों के लैंडमाइंस की वजह से सुरक्षाबलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि पूरे इलाके की घेराबंदी कर तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षाबलों को सफलता भी हाथ लगी है, सुरक्षाबलों ने 5 लाख के इनामी नक्सली बालक गंझू को मार गिराया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया पांच लाख का इनामी बालक गंझू
लोहरदगा के बुलबुल इलाका पिछले कई दिनों से रह-रहकर बम विस्फोट और गोलियों की आवाज से गूंज रहा है. इस बीच बुधवार को सीआरपीएफ के एडीजी नितिन अग्रवाल और आईजी राजीव सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीआरपीएफ के दोनों अफसरों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे उपस्थित थे.