रांचीः दुर्गा पूजा में कड़ी सुरक्षा के बीच भी राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार के तड़के अपराधियों ने दिनेश नाम के एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बोकारो, जमीन विवाद में हुई फायरिंग, एक घायल
किशोर गंज चौक की घटनाः गोलीबारी की वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक की है, यहां मंगलवार सुबह करीब 5 बजे तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियो ने पंकज नाम के युवक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए. आस पास मौजूद कुछ स्थानीय गोली की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घायल पंकज को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. पंकज को अपराधियों ने पेट में गोली मारी है.
घर लौट रहा था पंकजः मिली जानकारी के अनुसार पंकज सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 का रहने वाला है. मंगलवार की सुबह वह दुर्गा पूजा देखकर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच किशोरगंज चौक के पास तीन की संख्या में अपराधियों ने घेर लिया. पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे गोली मार दी.
चार दिन पूर्व हुई थी मारपीटः पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि पंकज की कुछ दागी किस्म के युवकों से चार दिन पूर्व मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद पंकज को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. पुलिस को आशंका है कि जिन लोगों से पूर्व में पंकज की लड़ाई हुई थी, उन्हीं लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. कोतवाली पुलिस और सुखदेव नगर थाने की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए साथ में छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता के अनुसार अपराधियों की पहचान हो चुकी है, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
अपराधियो के हौसले बुलंदः हालांकि इस गोलीबारी ने राजधानी की सुरक्षा व्यस्था की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दुर्गा पूजा को लेकर रांची में 1200 से ज्यादा अतिरिक्त फोर्स तैनात है. सुरक्षा के लिए खुद डीसी और एसएसपी बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराधी गोली चलाकर फरार हो जा रहे हैं.