रांची: राजधानी रांची में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सेवा सदन के पास जैन मेडिकल हॉल में तीन अपराधियों ने बुधवार की देर रात हथियार के बल पर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. घटना में मेडिकल हॉल के एक कर्मी को गोली भी लगी है. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: गुमला नरसंहार: सीएम हेमंत को नहीं है वारदात की जानकारी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
हालांकि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौजूद कर्मियों ने आनन-फानन में घायल रामनाथ सिंह मुंडा को सेवा सदन में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के अनुसार रामनाथ की स्थिति खतरे से बाहर है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने कैमरे में कैद अपराधियों का फुटेज अपने साथ ले गई. मामले में दुकान संचालक जीतेंद्र कुमार जैन ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पैदल पहुंचे थे तीन अपराधी, दौड़ कर भागे
पुलिस के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तीन अपराधी पैदल जैन मेडिकल हॉल में घुसे. मौजूद कर्मियों को पिस्टल दिखाते हुए कहा कि काउंटर में जितना माल है, निकाल कर दो, वरना गोली मार देंगे. एक कर्मी ने विरोध करना चाहा तो अपराधी ने जमीन पर फायरिंग कर दी. गोली छिटककर रामनाथ को लग गई. इसके बाद अन्य कर्मियों ने काउंटर में रखे छह हजार रुपए अपराधियों को दे दिया, जिसके बाद तीनों अपराधी दौड़ते हुए मारवाड़ी कॉलेज की ओर भाग निकले.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में एक किसान की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
बरियातू में युवक ने किया सुसाइड
रांची के बरियातू थाने के तेतर टोली के रहने वाले हलधर राउत उर्फ प्रकाश ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मृतक मूलरूप से ओडिशा के बड़ा पल्ली गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह तेतर टोली में किराए के मकान लेकर अकेले रहता था. वह पल्स अस्पताल में पलंबर का काम करता था. सूचना मिलने के बाद बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.