ETV Bharat / state

रांची: अपराधियों ने लूटे 15 हजार, एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

author img

By

Published : May 24, 2020, 8:05 AM IST

रांची के बेड़ो में ग्रामीणों ने एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ा.वहीं, ग्रामीणों ने एक अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि नगद और मोबाइल लूट कर फरार हो रहे थे.

Criminals looted 15 thousand rupees in Ranchi
Criminals looted 15 thousand rupees in Ranchi

रांची: राजधानी में बीती शाम लूटपाट का मामले सामने आया है. रातू थाना क्षेत्र के पाली गांव पतरा के समीप सड़क पर शनिवार की शाम 2 अपराधी नगद लेकर भाग रहे थे.

बता दें कि बेड़ो डहुटोली निवासी मुन्ना महतो से 15 हजार नगद और मोबाइल लूटकर आरोपी स्कूटी से भाग रहे थे, जिसके बाद 2 अपराधकर्मियों में से एक को ग्रामीणों ने खदेड़कर ब्राम्बे में पकड़ा और उसका दोस्त विप्लव कुमार भागने में सफल रहा.

पकड़ाए ऋषि कुमार यादव को गांव में पीटकर पुलिस के हवाले किया गया. ब्राम्बे में खड़ी स्कूटी नंबर जेएच 01सीसी, 4367 को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी है, जबकी डिक्की में रखे ऑनर बुक चंद्रावती देवी के नाम पर जेएच 01सीजेड 4382 मिला है.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 350

दोनों अपराधी पंडरा ओपी क्षेत्र के पंचशील नगर, रोड नंबर-3 के रहने वाले हैं. अपराधी ऋषि कुमार ने बताया कि लूट के रुपये और मोबाइल, विप्लव कुमार के पास है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इससे पूर्व अपराधियों ने चितरकोटा बड़काटोली के युवक से भी मोबाइल लूट था. ग्रामीणों की पिटाई से चोटिल ऋषि कुमार यादव का इलाज सीएचसी में कराया जा रहा है.

रांची: राजधानी में बीती शाम लूटपाट का मामले सामने आया है. रातू थाना क्षेत्र के पाली गांव पतरा के समीप सड़क पर शनिवार की शाम 2 अपराधी नगद लेकर भाग रहे थे.

बता दें कि बेड़ो डहुटोली निवासी मुन्ना महतो से 15 हजार नगद और मोबाइल लूटकर आरोपी स्कूटी से भाग रहे थे, जिसके बाद 2 अपराधकर्मियों में से एक को ग्रामीणों ने खदेड़कर ब्राम्बे में पकड़ा और उसका दोस्त विप्लव कुमार भागने में सफल रहा.

पकड़ाए ऋषि कुमार यादव को गांव में पीटकर पुलिस के हवाले किया गया. ब्राम्बे में खड़ी स्कूटी नंबर जेएच 01सीसी, 4367 को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी है, जबकी डिक्की में रखे ऑनर बुक चंद्रावती देवी के नाम पर जेएच 01सीजेड 4382 मिला है.

ये भी पढ़ें- कोडरमा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 350

दोनों अपराधी पंडरा ओपी क्षेत्र के पंचशील नगर, रोड नंबर-3 के रहने वाले हैं. अपराधी ऋषि कुमार ने बताया कि लूट के रुपये और मोबाइल, विप्लव कुमार के पास है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इससे पूर्व अपराधियों ने चितरकोटा बड़काटोली के युवक से भी मोबाइल लूट था. ग्रामीणों की पिटाई से चोटिल ऋषि कुमार यादव का इलाज सीएचसी में कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.