रांची: शहर के मोरहाबादी न्यू एरिया पुराना टीओपी के पास एक शिक्षिका से दिनदहाड़े अपराधियों ने सोने की चेन झपट ली. छिनतई की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:रांचीः छह नाबालिग सहित 19 लड़कियों की नौकरी के नाम पर ट्रैफिकिंग, आरोपी पुलिस हिरासत में
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मोरहाबादी के गंगा प्रसाद बुद्धिया सरस्वती शिशू मंदिर, स्कूल की शिक्षिका नीरा कुमारी स्कूल से छुट्टी के बाद पैदल घर की ओर जा रही थी. उसी दौरान पुराना टीओपी वाली गली में एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी शिक्षिका के करीब आए और सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. शिक्षिका ने सोर मचाने पर पास में रहने वाले ठेकेदार के बॉर्डीगार्ड दौड़े, लेकिन अपराधी बाइक मोड़कर तेजी से उसी रास्ते से निकले और चिरौंदी के रास्ते फरार हो गए.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना बरियातू थाने की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज में एक अपराधी का चेहरा स्पष्ट दिखाई देने की बात सामने आई है. पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है. संबंधित बाइक के नंबर से पता लगाया जा रहा है.