रांची: लॉकडाउन के दौरान आमलोगों की मदद के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिस की अब दोहरी चुनौतियां शुरू होने वाली है. लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान मिली ढील का फायदा अपराधी उठा सकते हैं. इसे लेकर पुलिस महकमा चौकस हो गया है. पुलिस को अनुमान है कि लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से अपराधी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस रणनीति बनाने में जुट गई है.
लॉकडाउन में क्राइम पर लगा था ब्रेक पुलिस की दबिश के वजह से पिछले 2 महीने से छोटे अपराधिक गिरोह से लेकर बड़े अपराधी गिरोहों से ताल्लुक रखने वाले अपराधियों को किसी वारदात को अंजाम देने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन चुकी अब लॉकडाउन में बहुत सारी रियायत दी गई है, जिसके बाद अपराधी भी सक्रिय हो चले हैं. वहीं रांची पुलिस लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद भी शहर में शांति बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रही, लेकिन पुलिस के सामने समस्या ये है कि राजधानी रांची के एक दर्जन से अधिक शातिर अपराधी जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं. कुछ को लॉकडाउन के कारण मिली रियायत के वजह से जेल से आजादी मिल गई. ये वही अपराधी हैं जो बड़े अपराध तो नही, लेकिन चोरी, छिनतई और लूट जैसे मामलों में जेल के अंदर बंद थे. जब भी यह शातिर अपराध कर्मी जेल से बाहर आते हैं तो शहर अशांत हो जाता है. राजधानी में महिलाओ से छिनतई और चोरी की वारदात बढ़ जाती है. अब पुलिस इन अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है. जेल से बाहर आए अपराधियों के खिलाफ जिला बदर और थाना हाजिरी जैसे कार्रवाई की जाएगी. वहीं अगर जरूरत हुई तो शातिर अपराधियों को सीसीए लगाकर तड़ीपार भी किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं;- रांचीः विदेश से पार्सल के नाम पर 84 हजार की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिसहर अपराधी पर नजर रखने की हिदायतशहर में अपराध न बढ़े इसका ध्यान रखते हुए पुलिस की तरफ से आर्म्स, हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध के मामलों में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी भी की गई है. राजधानी रांची में कई ऐसे अपराधी भी सक्रिय हैं जो हथियार तस्करी में लिप्त है, वह बाहर से हथियार बनाकर छोटे-छोटे अपराधियों को हथियार की सप्लाई करते हैं. रांची एसएसपी के आदेश पर शहर के थानेदार ऐसे अपराधियों पर भी नजर रखे हुए है. राजधानी के अंदर आने जाने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है. हर संदिग्ध पर पुलिस नजर रखे हुए हैं.
लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होने के बाद की भी रणनीतिराजधानी रांची की पुलिस को यह अनुमान है कि जैसे ही लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होगा, अपराधी हावी होने की कोशिश करेंगे. यही वजह है कि बड़े से लेकर छोटे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस नए सिरे से तैयारियों में जुट गई है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि जेल से छूटे हुए शातिर से लेकर पूर्व में दर्ज मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है, खासकर लूट, छिनतई और चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पूर्व में इन वारदातों में शामिल रहे अपराधियो की कुंडली खंगाली जा रही है. राजधानी रांची में लॉकडाउन के तीन चरणों में हत्या, लूट, चोरी, छिनतई और डकैती जैसी घटनाओं पर ब्रेक लग गया था. लोगों के घरों में रहने की वजह से घटनाएं भी थम गई थी, लेकिन अब लॉकडाउन 4 में मिली छूट की वजह से आवाजाही बढ़ने के बाद अपराधी भी सक्रिय हुए हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेवारी और बढ़ गई है.