ETV Bharat / state

रांची में कुख्यात अपराधी सन्नी सिंह के घर की कुर्की जब्ती, पश्चिम बंगाल पुलिस का भी है वांटेड - रांची कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय

रांची में अपराधी का घर कुर्क हुआ है. कुख्यात अपराधी सन्नी सिंह के घर की कुर्की जब्ती (criminal Sunny Singh house attachment seizure in Ranchi) की गयी. रांची पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई.

criminal Sunny Singh house attachment seizure in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 7:16 AM IST

रांचीः जिला पुलिस ने वांटेड अपराधी सनी सिंह (Ranchi criminal Sunny Singh) के सुखदेव नगर इलाके में स्थित घर की कुर्की जब्ती (criminal Sunny Singh house attachment seizure in Ranchi) की गयी. रविवार को भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट सन्नी सिंह के घर पहुंचे और कुर्की जब्ती की कार्रवाई को पूरा किया गया.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती, पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा था नन्हें खान हत्याकांड का मुख्य आरोपी


फरार चल रहा है सन्नी सिंहः झारखंड की राजधानी रांची, बोकारो के साथ-साथ पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात अपराधी सन्नी सिंह के घर की कुर्की जब्ती की गई. इस दौरान अपराधी सन्नी सिंह के घर के समानों को पुलिस के द्वारा जब्त किया गया. अपराधी सन्नी सिंह कई मामलों में वांक्षित है और पिछले 5 साल से वो फरार चल रहा है. जिसे लेकर पुलिस के द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. रविवार को रांची कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम सन्नी के घर पहुंची और उसके घर के एक एक सामानों दो ट्रैक्टर में लादकर अपने साथ जब्त कर थाना ले गई.

दो राज्यों का है वांटेडः अपराधी सन्नी सिंह ना सिर्फ रांची बल्कि धनबाद, बोकारो जिले में भी कई मामलों में वांक्षित है, उसे पश्चिम बंगाल की पुलिस भी तलाश कर रही है. रेलवे ठेकेदारी मैंनेज करने को लेकर सन्नी सिंह अपने गुर्गों के साथ अक्सर बमबाजी कर दहशत फैलाने का कार्य करता है. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि सन्नी सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामले में भी आरोपी था और उसी आरोप में फिलहाल ये कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से ही सन्नी फरार चल रहा है.

पेंडिंग केस को जल्द खत्म करने का टास्कः पुलिस मुख्यालय की तरफ से लंबित केसस को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है. इसी सिलसिले में पिछले 5 से 10 वर्षों तक के सभी पेंडिंग केसेज के डिस्पोजल को लेकर लगातार सभी जिलों के एसपी की दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद से ही पुलिस पेंडिंग केस को लेकर रेस है और लगातार कार्रवाई कर रही है.

रांचीः जिला पुलिस ने वांटेड अपराधी सनी सिंह (Ranchi criminal Sunny Singh) के सुखदेव नगर इलाके में स्थित घर की कुर्की जब्ती (criminal Sunny Singh house attachment seizure in Ranchi) की गयी. रविवार को भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट सन्नी सिंह के घर पहुंचे और कुर्की जब्ती की कार्रवाई को पूरा किया गया.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती, पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा था नन्हें खान हत्याकांड का मुख्य आरोपी


फरार चल रहा है सन्नी सिंहः झारखंड की राजधानी रांची, बोकारो के साथ-साथ पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात अपराधी सन्नी सिंह के घर की कुर्की जब्ती की गई. इस दौरान अपराधी सन्नी सिंह के घर के समानों को पुलिस के द्वारा जब्त किया गया. अपराधी सन्नी सिंह कई मामलों में वांक्षित है और पिछले 5 साल से वो फरार चल रहा है. जिसे लेकर पुलिस के द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. रविवार को रांची कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम सन्नी के घर पहुंची और उसके घर के एक एक सामानों दो ट्रैक्टर में लादकर अपने साथ जब्त कर थाना ले गई.

दो राज्यों का है वांटेडः अपराधी सन्नी सिंह ना सिर्फ रांची बल्कि धनबाद, बोकारो जिले में भी कई मामलों में वांक्षित है, उसे पश्चिम बंगाल की पुलिस भी तलाश कर रही है. रेलवे ठेकेदारी मैंनेज करने को लेकर सन्नी सिंह अपने गुर्गों के साथ अक्सर बमबाजी कर दहशत फैलाने का कार्य करता है. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि सन्नी सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामले में भी आरोपी था और उसी आरोप में फिलहाल ये कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से ही सन्नी फरार चल रहा है.

पेंडिंग केस को जल्द खत्म करने का टास्कः पुलिस मुख्यालय की तरफ से लंबित केसस को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है. इसी सिलसिले में पिछले 5 से 10 वर्षों तक के सभी पेंडिंग केसेज के डिस्पोजल को लेकर लगातार सभी जिलों के एसपी की दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद से ही पुलिस पेंडिंग केस को लेकर रेस है और लगातार कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.