रांचीः हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी पप्पू शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया(Criminal Arrested From Ranchi) है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में कोर्ट से वारंट जारी था. वह फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अपने हिंदपीढ़ी स्थित सेकेंड स्ट्रीट घर आया है. रविवार की रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया था.
ये भी पढे़ं-सुषमा बड़ाईक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
हिंदपीढ़ी में युवक की हत्या मामले में जांच में जुटी रांची पुलिसः वहीं दूसरी ओर हिंदपीढ़ी नूर नगर मस्जिद के पास युवक मो राज की हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से महत्वपूर्ण फुटेज मिले हैं. पुलिस के अनुसार फुटेज में शनिवार रात एक बजे के करीब मो राज अकेले में नशा करते हुए नूर नगर गली में घूमता नजर आ रहा है. उसी वक्त एक युवक भी उसी रास्ते से गुजरता नजर आ रहा है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
मामले में मो विक्की और बेलाल को तलाश कर रही पुलिसः पुलिस का कहना है कि दोनों प्राथमिकी अभियुक्त मो विक्की और बेलाल को भी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि रविवार की सुबह नूर नगर मस्जिद के पास से युवक मो राज का शव बरामद किया गया था. राज उसी इलाके में रहता था. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था. मामले में मृतक के पिता के बयान पर विक्की और बेलाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.