ETV Bharat / state

रांची के नामकुम में जमीन कारोबारी पर हमला, गोली मारकर फरार हुए अपराधी - Jharkhand Crime News in Hindi

रांची में घाघरा पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रांची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

Ranchi Crime News
Ranchi Crime News
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 7:54 AM IST

रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है, जहां घाघरा पुल के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी. जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, वह गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, रांची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: खूंटी में दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने बैंक मित्र को मारी गोली



क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार विजय उर्फ मुन्ना सिंह नाम का जमीन कारोबारी घाघरा होते हुए नामकुम जा रहा था. इसी दौरान घाघरा पुल से थोड़ा आगे बढ़ने पर एक निर्माणाधीन स्कूल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोककर गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वही मामले की जानकारी मिलते ही पीसीआर वैन मौके पर पहुंचा और घायल विजय को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. फिलहाल, रांची के एक निजी अस्पताल में विजय सिंह का इलाज चल रहा है.

घायल के होश में आने का इंतजार: पूरे मामले को लेकर नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन, अभी तक किसी ने भी गोली चलने की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, एक व्यक्ति घायल जरूर हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. थाना प्रभारी के अनुसार गोलीबारी नामकुम थाना क्षेत्र में हुई है या कहीं और इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल घायल विजय सिंह का इलाज किया जा रहा है, उसके होश में आने के बाद पुलिस घटना के बारे में उससे जानकारी लेगी.

रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है, जहां घाघरा पुल के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी. जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, वह गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, रांची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: खूंटी में दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने बैंक मित्र को मारी गोली



क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार विजय उर्फ मुन्ना सिंह नाम का जमीन कारोबारी घाघरा होते हुए नामकुम जा रहा था. इसी दौरान घाघरा पुल से थोड़ा आगे बढ़ने पर एक निर्माणाधीन स्कूल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोककर गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वही मामले की जानकारी मिलते ही पीसीआर वैन मौके पर पहुंचा और घायल विजय को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. फिलहाल, रांची के एक निजी अस्पताल में विजय सिंह का इलाज चल रहा है.

घायल के होश में आने का इंतजार: पूरे मामले को लेकर नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन, अभी तक किसी ने भी गोली चलने की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, एक व्यक्ति घायल जरूर हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. थाना प्रभारी के अनुसार गोलीबारी नामकुम थाना क्षेत्र में हुई है या कहीं और इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल घायल विजय सिंह का इलाज किया जा रहा है, उसके होश में आने के बाद पुलिस घटना के बारे में उससे जानकारी लेगी.

Last Updated : Apr 23, 2022, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.