रांचीः राजधानी की एक युवती का फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की वजह से युवती की शादी तक टूट गई थी. आरोपी युवती से 5 लाख रुपये की मांग भी कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- लव जिहाद! नाबालिग से जबरदस्ती कर बना ली अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर डाला धर्म परिवर्तन का दबाव
फेक तस्वीर के जरिए युवती को बता दिया कॉल गर्लः ये पूरा मामला रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. सुखदेव नगर इलाके में रहने वाली एक युवती को अजय कुमार नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाया है. लड़की द्वारा कहा गया कि फेसबुक पर उसका फेक प्रोफाइल बनाकर उसकी तस्वीरों को मार्प कर अश्लील फोटो में तब्दील कर दी गई. इतना ही नहीं उन अश्लील तस्वीरों को फेसबुक में यह कहते हुए पोस्ट किया गया कि युवती एक कॉल गर्ल है. फेसबुक पर युवती का नंबर भी जारी कर दिया गया. यहां तक की युवती के मार्प चेहरे वाली नग्न तस्वीरों पर कॉल गर्ल रेट चार्ट लिख दिया गया. जब युवती को पूरे मामले की जानकारी मिली तब उसने अजय को फटकार लगाते हुए सभी अश्लील तस्वीर डिलीट करने को कहा. इस पर अजय ने उससे पांच लाख रुपये की डिमांड की, इतना ही नहीं उसने ब्लैकमेल कर युवती को गलत नीयत से अपने पास बुलाने का भी प्रयास किया.
शादी टूटी, अंजान कॉल से परेशान युवती पहुंची थानाः पहले अजय ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती की, उसके बाद फेसबुक पेज से उसकी तस्वीरें निकाल कर उसकी एक फेक प्रोफाइल बना दी. जिसमें युवती को कॉल गर्ल बताकर उसका नंबर भी जारी कर दिया, लड़की का नंबर जारी होते ही उसके पास कई तरह के लोगों के कॉल आने शुरू हो गए. अनजान लोग लड़की से गंदी गंदी बातें करने लगते थे. शातिर अजय ने ब्लैकमेल करने के लिए युवती की तस्वीर उसके रिश्तेदारों तक को भेज दी, इसकी वजह से युवती की शादी तक टूट गई. एक बार तो युवती ने सुसाइड करने का भी मन बना लिया था लेकिन परिवार वालों के समझाने के बाद वह सीधे थाना पहुंची और अजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.
पुलिस ने कोकर से किया गिरफ्तार, मोबाइल भी जब्तः सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद साइबर टीम के साथ पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जांच के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी रांची में सदर थाना क्षेत्र के कोकर का रहने वाला अजय कुमार है. आरोपी की पहचान होने के बाद गुरुवार की दोपहर सुखदेव नगर पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी अजय के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है जिससे वो युवती का फेक प्रोफाइल बनाकर अश्लील फोटो डाला था. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि अजय ने इससे पूर्व भी कई लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया था.