ETV Bharat / state

रांची में युवती से छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाईः इलाज के दौरान मौत, मारपीट के 3 आरोपी गिरफ्तार

Youth beaten to death on charges of molesting girl in Ranchi. रांची में युवती से छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई हुई है. परिजनों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. ये पूरा मामला मांडर थाना क्षेत्र का है.

Crime young man died during treatment after beaten by family for molesting girl In Ranchi
रांची में युवती से छेड़खानी के आरोप में परिजनों की पिटाई से युवक की इलाज के दौरान मौत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 10:04 AM IST

रांचीः जिला के मांडर में एक युवती से छेड़छाड़ के आरोप में परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी. घायल युवक ने उपचार के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात को एक मानसिक रूप से कमजोर लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मारपीट कर डेविड मिंज नामक 37 वर्षीय युवक को घायल कर दिया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. डेविड मिंज मांडर के ही झिंझरी गांव का रहने वाला था और वर्तमान में पिछले एक माह से टटकुंदो गांव में अपने दोस्त काली उरांव के घर में साथ रह रहा था. युवक नागपुरी गीत गाता था और शराब का खूब सेवन करता था.

इस घटना के संदर्भ में ग्रामीण द्वारा बताया जा रहा है कि लड़की को घर में अकेला छोड़ परिवार के लोग खेत में काम करने गये थे. शाम को जब वह वापस लौटे तो लड़की घर में नहीं मिली. गांव में उसे ढूंढने के क्रम गांव के किसी ने बताया कि लड़की को डेविड मिंज के साथ देखा गया था. शुरू में पूछने पर डेविड मिंज लड़की के संबंध में कुछ नहीं बताया, जब परिजनों ने सख्ती की तो उससे मिली जानकारी के आधार पर लड़की को गुरुवार शाम करीब देर शाम बस्ती के पास कंचन शाही के निजि पतरा से बरामद कर लिया गया.

इस घटना के बाद वापस बस्ती आकर लड़की के परिजनों ने लाठी डंडे से डेविड मिंज की पिटाई कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मांडर थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव बल के साथ पहुंची और डेविड मिंज को घायलावस्था में मांडर रेफरल पहुंची जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में ही इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया मारपीट के आरोप में लड़की के परिवार के तीन सदस्यों सोमरा उरांव, जीतपहान उरांव और सोनू उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

रांचीः जिला के मांडर में एक युवती से छेड़छाड़ के आरोप में परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी. घायल युवक ने उपचार के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात को एक मानसिक रूप से कमजोर लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मारपीट कर डेविड मिंज नामक 37 वर्षीय युवक को घायल कर दिया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. डेविड मिंज मांडर के ही झिंझरी गांव का रहने वाला था और वर्तमान में पिछले एक माह से टटकुंदो गांव में अपने दोस्त काली उरांव के घर में साथ रह रहा था. युवक नागपुरी गीत गाता था और शराब का खूब सेवन करता था.

इस घटना के संदर्भ में ग्रामीण द्वारा बताया जा रहा है कि लड़की को घर में अकेला छोड़ परिवार के लोग खेत में काम करने गये थे. शाम को जब वह वापस लौटे तो लड़की घर में नहीं मिली. गांव में उसे ढूंढने के क्रम गांव के किसी ने बताया कि लड़की को डेविड मिंज के साथ देखा गया था. शुरू में पूछने पर डेविड मिंज लड़की के संबंध में कुछ नहीं बताया, जब परिजनों ने सख्ती की तो उससे मिली जानकारी के आधार पर लड़की को गुरुवार शाम करीब देर शाम बस्ती के पास कंचन शाही के निजि पतरा से बरामद कर लिया गया.

इस घटना के बाद वापस बस्ती आकर लड़की के परिजनों ने लाठी डंडे से डेविड मिंज की पिटाई कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मांडर थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव बल के साथ पहुंची और डेविड मिंज को घायलावस्था में मांडर रेफरल पहुंची जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में ही इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया मारपीट के आरोप में लड़की के परिवार के तीन सदस्यों सोमरा उरांव, जीतपहान उरांव और सोनू उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में आदिवासी लड़की के साथ छेड़खानी, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

इसे भी पढ़ें- पत्नी से छेड़खानी पर दोस्त को आया गुस्सा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद में हुई जमकर मारपीट, पुलिस के सामने युवक की पिटाई, 7 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.