ETV Bharat / state

Wanted Criminals Arrested: शिकंजे में गैंग्स ऑफ एदलहातु, सलाखों के पीछे पहुंचा कुख्यात बीड़ी, मल्लिक और विश्वकर्मा - ईटीवी भारत न्यूज

आखिरकार राजधानी रांची का गैंग्स ऑफ एदलहातु शिकंजे में आ ही गया. पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में तीन वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार किये गये हैं. रोहित मुंडा ऊर्फ बीड़ी, मल्लिक और विश्वकर्मा को शिंकजे में लिया गया है.

Crime Three wanted criminals arrested in joint operation of Ranchi Police and ATS
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 9:54 AM IST

रांचीः पिछले एक साल से रांची पुलिस के लिए वांटेड बने कुख्यात रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. बीड़ी के साथ साथ कुख्यात मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा भी पकड़े गए हैं. तीनों को रांची पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. रांची पुलिस और एटीएस ने मिलकर बीड़ी को गिरफ्तार करने की बेहतरीन प्लानिंग की थी जिसका फायदा उन्हें मिला.

इसे भी पढे़ं- Crime News: रांची पुलिस ने हत्या की वारदात को टाला, सुपारी किलर सहित तीन गिरफ्तार

बोकारो से बीड़ी और मल्लिक, रांची से विश्वकर्माः राजधानी के एदलहातु बेखौफ होकर तीन हत्या और कई गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले रोहित मुंड उर्फ बीड़ी, शुभम विश्वकर्मा और अभिषेक मल्लिक को एटीएस ने रांची पुलिस के सहायता से गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहित मुंडा और अभिषेक मल्लिक को बोकारो से गिरफ्तार किया गया है. वहीं शुभम विश्वकर्मा को रांची से गिरफ्तार किया गया है. रोहित मुंडा और अभिषेक मल्लिक रांची पुलिस के वांटेड 120 की लिस्ट में शामिल थे.

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हरमू मुक्तिधाम से शुभम विश्वकर्मा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में एटीएस को यह जानकारी मिली कि बीड़ी और मल्लिक बोकारो में पनाह लिए हुए हैं. जिसके बाद आनन फानन में एटीएस और रांची पुलिस की एक टीम रविवार की देर रात बोकारो पहुंच गई. जहां सेक्टर आठ के एक मकान में पनाह लिए बीड़ी और मल्लिक को बोकारो पुलिस की सहायता से धर दबोचा गया.

पुलिस वाले का बेटा है बीड़ीः कुख्यात रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी झारखंड पुलिस में कार्यरत एक हवलदार का बेटा है. बीड़ी कुख्यात कालू लामा गिरोह का मुख्य शूटर था, लामा की हत्या लव कुश गैंग के द्वारा कर दी गई थी, जिसके बाद बीड़ी ने आतंक मचा रखा था. लामा का बदला लेने के लिए बीड़ी ने अपने साथियों के साथ रांची में सड़कों पर खुलेआम गोलियां चलाकर हत्याएं की.

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु में जमीन कारोबारी धवन राम, बिट्टू खान की हत्या बीड़ी के द्वारा भीड़ के बीच की गई. वहीं कई लोगों पर बीड़ी गिरोह ने जानलेवा हमला भी किया. पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि बीड़ी गिरोह के द्वारा कुछ और लोगों की हत्या की जानी है. जिसके बाद एटीएस और रांची पुलिस लगातार बीड़ी गैंग के पीछे पड़ी हुई थी. 13 जून को इस गिरोह के प्रमुख सदस्य रोहन श्रीवास्तव सहित छह को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस दौरान बीड़ी के बिहार के आरा में छिपे होने की जानकारी मिली थी. रांची पुलिस की टीम दौरान आरा भी पहुंच गई थी. लेकिन ऐन मौके पर बीड़ी वहां से फरार हो गया था.

रांचीः पिछले एक साल से रांची पुलिस के लिए वांटेड बने कुख्यात रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. बीड़ी के साथ साथ कुख्यात मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा भी पकड़े गए हैं. तीनों को रांची पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. रांची पुलिस और एटीएस ने मिलकर बीड़ी को गिरफ्तार करने की बेहतरीन प्लानिंग की थी जिसका फायदा उन्हें मिला.

इसे भी पढे़ं- Crime News: रांची पुलिस ने हत्या की वारदात को टाला, सुपारी किलर सहित तीन गिरफ्तार

बोकारो से बीड़ी और मल्लिक, रांची से विश्वकर्माः राजधानी के एदलहातु बेखौफ होकर तीन हत्या और कई गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले रोहित मुंड उर्फ बीड़ी, शुभम विश्वकर्मा और अभिषेक मल्लिक को एटीएस ने रांची पुलिस के सहायता से गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहित मुंडा और अभिषेक मल्लिक को बोकारो से गिरफ्तार किया गया है. वहीं शुभम विश्वकर्मा को रांची से गिरफ्तार किया गया है. रोहित मुंडा और अभिषेक मल्लिक रांची पुलिस के वांटेड 120 की लिस्ट में शामिल थे.

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हरमू मुक्तिधाम से शुभम विश्वकर्मा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में एटीएस को यह जानकारी मिली कि बीड़ी और मल्लिक बोकारो में पनाह लिए हुए हैं. जिसके बाद आनन फानन में एटीएस और रांची पुलिस की एक टीम रविवार की देर रात बोकारो पहुंच गई. जहां सेक्टर आठ के एक मकान में पनाह लिए बीड़ी और मल्लिक को बोकारो पुलिस की सहायता से धर दबोचा गया.

पुलिस वाले का बेटा है बीड़ीः कुख्यात रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी झारखंड पुलिस में कार्यरत एक हवलदार का बेटा है. बीड़ी कुख्यात कालू लामा गिरोह का मुख्य शूटर था, लामा की हत्या लव कुश गैंग के द्वारा कर दी गई थी, जिसके बाद बीड़ी ने आतंक मचा रखा था. लामा का बदला लेने के लिए बीड़ी ने अपने साथियों के साथ रांची में सड़कों पर खुलेआम गोलियां चलाकर हत्याएं की.

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु में जमीन कारोबारी धवन राम, बिट्टू खान की हत्या बीड़ी के द्वारा भीड़ के बीच की गई. वहीं कई लोगों पर बीड़ी गिरोह ने जानलेवा हमला भी किया. पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि बीड़ी गिरोह के द्वारा कुछ और लोगों की हत्या की जानी है. जिसके बाद एटीएस और रांची पुलिस लगातार बीड़ी गैंग के पीछे पड़ी हुई थी. 13 जून को इस गिरोह के प्रमुख सदस्य रोहन श्रीवास्तव सहित छह को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस दौरान बीड़ी के बिहार के आरा में छिपे होने की जानकारी मिली थी. रांची पुलिस की टीम दौरान आरा भी पहुंच गई थी. लेकिन ऐन मौके पर बीड़ी वहां से फरार हो गया था.

Last Updated : Jul 24, 2023, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.