ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन से नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, रेल पुलिस को ही नशा खिलाकर लूटने का करे थे प्रयास

Three members of nashakhurani gang arrested. रांची रेलवे स्टेशन पर गश्ती के दौरान नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्य रेल पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. नशाखुरानी गिरोह के सदस्य रेल पुलिस को ही नशीला बिस्कुट खिलाकर लूटने का प्रयास कर रहे थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-December-2023/jh-ran-02-av-nashakhurani-7203712_25122023143339_2512f_1703495019_341.jpg
Three Members Of Nashakhurani Gang Arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 4:00 PM IST

रांची: रेल पुलिस ने रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान रेल पुलिस के उप निरीक्षक रविशंकर ने तीन लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद पकड़े गए तीन शख्स नशाखुरानी गिरोह के सदस्य निकले. रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर तीन शख्स लोगों को नशा का बिस्कुट खिलाकर उन्हें लूटने के प्रयास में थे, लेकिन ऐन मौके पर रेलवे पुलिस की नजर उन पर पड़ी और नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया.

रांची जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर जांच अभियान में मिली सफलताः रांची रेलवे पुलिस ने बताया कि फ्लाइंग टीम के सदस्य रवि शंकर प्रसाद प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर रात्रि करीब 9:00 बजे गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर पश्चिम बंगाल के रहने वाले कलीमुद्दीन, बहारूल और समीम अख्तर पर पड़ी. तीनों आरोपी रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक रविशंकर को बिस्कुट खिलाकर बेहोश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अपनी सूझबूझ से रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक रविशंकर कुमार ने अन्य पुलिस बल को बुलाया और तीनों को हिरासत में लेकर गहन जांच की. जांच करने के बाद तीनों शख्स के पास से तीन पुड़िया, गुलाबी रंग के टैबलेट और चार पैकेट क्रीम बिस्कुट बरामद किया गया.

पूर्व में भी आरोपियों ने कई लोगों को बनाया है शिकारः सामान बरामद होने के बाद रेलवे पुलिस ने पूर्व में भी घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज निकाला. जिसमें देखा गया कि यही तीनों शख्स पूर्व में हुई घटनाओं में शामिल थे. जिसके बाद इन तीनों को रेलवे थाना के सुपुर्द कर दिया गया. अब रेलवे पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

रेल पुलिस ने यात्रियों से सजग रहने की अपील कीः इस दौरान रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा दिए जा रहे खाने-पीने वाले सामान को ना लें. किसी भी व्यक्ति के द्वारा तंग किए जाने पर तुरंत ही आरपीएफ या जीआरपी की टीम को सूचित करें. बता दें कि रांची के हटिया, मुरी, अरगोड़ा सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने की घटना देखने को मिल रही थी. इसे देखते हुए रेलवे पुलिस और फ्लाइंग टीम की सदस्य ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

रांची: रेल पुलिस ने रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान रेल पुलिस के उप निरीक्षक रविशंकर ने तीन लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद पकड़े गए तीन शख्स नशाखुरानी गिरोह के सदस्य निकले. रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर तीन शख्स लोगों को नशा का बिस्कुट खिलाकर उन्हें लूटने के प्रयास में थे, लेकिन ऐन मौके पर रेलवे पुलिस की नजर उन पर पड़ी और नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया.

रांची जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर जांच अभियान में मिली सफलताः रांची रेलवे पुलिस ने बताया कि फ्लाइंग टीम के सदस्य रवि शंकर प्रसाद प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर रात्रि करीब 9:00 बजे गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर पश्चिम बंगाल के रहने वाले कलीमुद्दीन, बहारूल और समीम अख्तर पर पड़ी. तीनों आरोपी रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक रविशंकर को बिस्कुट खिलाकर बेहोश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अपनी सूझबूझ से रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक रविशंकर कुमार ने अन्य पुलिस बल को बुलाया और तीनों को हिरासत में लेकर गहन जांच की. जांच करने के बाद तीनों शख्स के पास से तीन पुड़िया, गुलाबी रंग के टैबलेट और चार पैकेट क्रीम बिस्कुट बरामद किया गया.

पूर्व में भी आरोपियों ने कई लोगों को बनाया है शिकारः सामान बरामद होने के बाद रेलवे पुलिस ने पूर्व में भी घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज निकाला. जिसमें देखा गया कि यही तीनों शख्स पूर्व में हुई घटनाओं में शामिल थे. जिसके बाद इन तीनों को रेलवे थाना के सुपुर्द कर दिया गया. अब रेलवे पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

रेल पुलिस ने यात्रियों से सजग रहने की अपील कीः इस दौरान रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा दिए जा रहे खाने-पीने वाले सामान को ना लें. किसी भी व्यक्ति के द्वारा तंग किए जाने पर तुरंत ही आरपीएफ या जीआरपी की टीम को सूचित करें. बता दें कि रांची के हटिया, मुरी, अरगोड़ा सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने की घटना देखने को मिल रही थी. इसे देखते हुए रेलवे पुलिस और फ्लाइंग टीम की सदस्य ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

फ्रंट कैमरा को लेकर खौफ में साइबर अपराधी, डर से मोबाइल पर चिपका रहे टेप!

टाटानगर आरपीएफ ने नशाखुरानी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, रेल यात्रियों को बनाता था शिकार

जामताड़ाः नशाखुरानी के खिलाफ जागरूकता अभियान, बचाव को लेकर दी गई जानकारी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.