रांचीः भगवान जगन्नाथ मंदिर में चोरी करने वाला चोर आखिरकार पकड़ा गया है. धुर्वा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी के अधिकांश सामान को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी मंदिर के पास ही स्थित मौसीबाड़ी का रहने वाला है.
मौसीबाड़ी में रहने वाला सन्नी निकला चोरः झारखंड के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर सन्नी उरांव को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सन्नी मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित मौसीबाड़ी में रहता था. उसने 20 नवंबर की रात मंदिर परिसर स्थित पुजारी के कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की वारदात के बाद पुलिस की काफी फजीहत हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुरागः रांची पुलिस को 21 नवंबर को मंदिर परिसर में भी चोरी की सूचना मिली थी. जिसके बाद आखिरकार छठे दिन चोर को गिरफ्तार किया गया और चोरी के सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं. दरअसल, चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए रांची पुलिस के द्वारा मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे, लेकिन उससे पुलिस को कोई खास मदद हाथ नहीं लगी, लेकिन पुलिस ने जब एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें सामान ले जाते हुए सन्नी दिखाई दिया. पुलिस को यह भी जानकारी मिल गई की सन्नी मौसीबाड़ी का रहने वाला है, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. इसी बीच रविवार की सुबह सूचना मिली कि सन्नी अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.इस संबंध में धुर्वा थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के पकड़ में आ चुका है. उसकी निशानदेही पर पुलिस की एक टीम चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए गई है.
20 नवंबर की रात हुई थी चोरीः गौरतलब है की झारखंड के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में 20 नवंबर 2023 की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. मंदिर परिसर स्थित पुजारी के कमरे को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था. जगन्नाथ मंदिर परिसर के भीतर ही पुजारी का कमरा बना हुआ है. 20 नवंबर की देर रात मंदिर परिसर स्थित पुजारी के कमरे से 20 हजार रुपए नगद, कई पेन ड्राइव, मंदिर के सजावट के सामान और साउंड सिस्टम को गायब कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
रांची के भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में चोरी, नगद सहित साउंड सिस्टम हुए गायब
रांची में सिल्वर के एक्सक्लूसिव शोरूम में चोरी, चोरों ने 20 लाख से ज्यादा की चांदी पर हाथ किया साफ
Ranchi Crime: रांची के चोरों की हिम्मत की दाद दीजिए, पुलिस वाले के घर में ही वारदात को दे डाला अंजाम
Ranchi News: चोरी के इरादे से घर में घुसा था चोर, रंगे हाथ पकड़ा गया, पब्लिक ने जमकर धुना