रांचीः राजधानी रांची में जुआ का खेल पुलिस के संरक्षण में चल रहा था. ना सिर्फ पुलिस संरक्षण में, बल्कि पुलिस वाले जुए के अड्डे का संचालन कर रहे थे. मामले का खुलासा होने के बाद रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गोंदा पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
14 पुलिसकर्मी सहित 20 आरोपी पकड़े गए थेः गौरतलब है कि रविवार को कांके रोड मीसिरगोंदा में जिस जुए के अड्डे में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 20 लोगों को गुरुवार की रात पकड़ा था. इसमें 14 पुलिसकर्मी के अलावा छह अन्य लोग शामिल थे. सूत्रों के अनुसार जुए के अड्डे का संचालन झारखंड पुलिस के एक दारोगा के द्वारा किया जा रहा था. इसके लिए बाकायदा दारोगा के द्वारा गोंदा थाना क्षेत्र में ही एक किराए का मकान भी लिया गया था. बताया जा रहा है कि गोंदा स्थित जुए के अड्डे में प्रवेश के लिए जुआरियों से दो से पांच हजार रुपए फीस ली जाती थी. फीस देने वाले को ही अड्डे में प्रवेश करने दिया जाता था. इस अड्डे में 10 हजार से लेकर 30 लाख रुपए तक जुआरी जुआ खेल सकते थे.
न्यू पुलिस लाइन में ही सजती थी महफिलः जांच में यह बात भी सामने आई है कि कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में जुए के अड्डे की महफिल सजती थी. यहां पर एक साल से अधिक समय तक एएसआई ने अड्डे का संचालन किया था. पुलिस के आला अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली, तब एएसआई ने अड्डे को बंद किया. इसके बाद मिसिरगोंदा में किराए का मकान लेकर अड्डे का संचालन किया करता था.
पुलिस पहुंची तो फरार हो गया फाइनेंसरः मिसिरगोंदा स्थित जुए के अड्डे के बाहर एक फाइनेंसर भी मौजूद था. वह जुआ खेलने वालों को ब्याज पर पैसा मुहैया कराता था. जब पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो फाइनेंसर फरार हो गया.
नौ पुलिसकर्मी सस्पेंडः वहीं रांची एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने में पकड़े गए नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य पर कार्रवाई की जाएगी.
जुआ खेलते पकड़े गए पुलिस कर्मियों को थाने से मिला बेलः हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि जुआ खेल रहे जिन लोगों को गिरफ्तार किया था उनमें सभी पुलिसकर्मियों को थाने से ही बेल देकर रिहा कर दिया गया ,जबकि आम लोगों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी की पूछताछ, गवाह को प्रभावित करने का है मामला
रांची के भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में चोरी मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
रांची पुलिस लाइन में ही चल रहा था जुए का अवैध खेल, छापेमारी कर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया