रांचीः भाई जब साथ होता है तो दूसरे भाई को हिम्मत होती है. कोई भी मुसीबत आने पर भाई दीवार की तरह खड़ा रहता है, लेकिन रांची में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें संपत्ति विवाद में दो भाईयों के बीच एक गहरी खाई बन गई. मनमुटाव और खुन्नस इतनी बढ़ गई कि सगे भाई ने अपनी ही भाई की हत्या की साजिश रच डाली और शूटरों को भाई की हत्या कराने की सुपारी दे दी. मामले में रांची के एसएसपी कौशल किशोर ने विस्तार से जानकारी दी है.
पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तारः एसएसपी ने बताया कि 21 जुलाई को सूचना मिली थी कि अपराधियों ने एक कारोबारी की हत्या की सुपारी ली है. जिसके बाद सीटी एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई और छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुलिस ने हत्या की सुपारी लेने वाले क्रिमिनल देवराज को धर दबोचा. तलाशी के क्रम में पुलिस ने अपराधी के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया है. इस मामले में मुख्य आरोपी हत्या की सुपारी देने वाला दूसरा कोई नहीं, बल्कि उसका अपना भाई ही निकला. एसएसपी ने बताया कि व्यवसायी दीपक कुमार के भाई आनंद कुमार गुप्ता ने ही शूटरों को तीन लाख में सुपारी दी थी. रुपए के साथ एक गाड़ी देने की बात भी हुई थी. पुलिस के अनुसार संपत्ति के लिए हत्या की साजिश रची गई थी.
दोनों गिरफ्तार शूटरों का रहा है आपराधिक इतिहासः एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि एक कारोबारी की हत्या करने की योजना थी, लेकिन रांची पुलिस ने पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार देवराज का पूर्व में लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. इसके अलावा अल्तमस पर भी पूर्व से कई कांड दर्ज हैं. पुलिस मामले में अपराधियों से पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.