रांची: राजधानी के सिकिदरी थाना क्षेत्र में बल्ब चुराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव कायम हो गया है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने सिकिदरी-रांची मार्ग को घंटों जाम किए रखा.
यह भी पढ़ें: शराब की लत से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति को पिलाई जहर, मौत के बाद शव को कुआं में फेंका
क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार, सिकिदरी इलाके के ही रहने वाले उमेश मुंडा को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने मिलकर मार डाला. आरोप था कि उमेश गांव में रात के समय घूम-घूमकर बिजली के बल्ब चुराया करता था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और मार डाला. जैसे ही ग्रामीणों को यह जानकारी मिली कि उमेश मुंडा की हत्या कर दी गई है, वे आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे.
आक्रोशित लोग आरोपियों के घरों में आग लगाने को आतुर थे. पुलिस ने उन्हें किसी तरह से रोका. आक्रोशित ग्रामीणों ने कई स्थानों पर सड़क पर आग लगाकर रोड भी जाम कर दिया. पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि उमेश मुंडा की हत्या शुक्रवार देर रात ही कर दी गई थी, ग्रामीणों को उसका शव शनिवार को मिला.
मौके पर पहुंची कई थानों की टीम: ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में सिल्ली डीएसपी और ओरमांझी थाना प्रभारी, अनगड़ा थाना प्रभारी और बीआईटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने में लग गए. सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोपर केरकेटा ने बताया कि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बावजूद ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ. वे लोग आरोपी के घर को आग के हवाले करना चाह रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कुछ जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किया गया है, उसे हटाने की कोशिश की जा रही है.