रांची: राजधानी में दो लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इस बार डोरंडा थाना क्षेत्र में घटना हुई है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 को आरोपियों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग दोस्तों संग पार्टी मनाकर घर लौट रही थी. उन्हीं दोस्तों और अन्य युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है.
पीड़िता ने आरोपी की कर ली पहचान: जानकारी के अनुसार आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. ये घटना डोरंडा थाना क्षेत्र में हुई है. मामले की जांच पड़ताल जारी है. वहीं रांची सिटी एसपी शुभांशु जैन ने घटना की पुष्टि की है. बताया कि पीड़िता के कुछ जान पहचान वाले ही हैं, मामले की जांच की जा रही है. बता दें दो दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र में भी नाबालिग से चार युवकों ने गैंग रेप किया था.
पुलिस ने 8 को लिया हिरासत में: बताया जाता है कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे हुई थी. पुलिस को सूचना सुबह करीब 6 बजे मिली. जैसे ही सूचना मिली हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा एवं पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार और अरगोड़ा, डोरंडा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर सुबह नौ बजे तक 8 लड़कों को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है इसमें तीन को पीड़िता ने पहचान लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.