ETV Bharat / state

रांची में कारोबारी से 68 लाख की ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फोटो डालते ही पुलिस ने दबोचा - Jharkhand news

रांची पुलिस ने एक कारोबारी से 68 लाख की ठगी करने वाले शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. अब रांची पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौटने की तैयारी कर रही है.

duped businessman in Ranchi of 68 lakhs
Ranchi police hq
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 1:52 PM IST

रांची: राजधानी रांची के एक बड़े कारोबारी से 68 लाख की ठगी करने वाले व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार सुबह रांची पुलिस की टीम ने विशाल कुमार पांडे नाम के शख्स को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. विशाल कुमार पांडे के खिलाफ रांची के कारोबारी अजय कुमार सिंह ने पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें: कर्ज का इश्कनामा! पहले प्यार फिर भरोसा जीतकर लेते हैं कर्ज, पैसा मिलते ही हुए फरार

क्या है पूरा मामला: पूरा मामला साल 2021 का है. रांची में कारोबार करने वाले अजय सिंह से विशाल कुमार पांडे ने रेलवे में ठेके के नाम पर 68 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. साथ मिलकर ठेकेदारी करने का दावा करने वाले अजय सिंह को जब पता चला कि विशाल कुमार पांडे ने उनसे ठगी की है तो वह अपने पैसे वापस मांगने लगे, लेकिन विशाल कुमार पांडे हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर मामले को खींचता चला गया. जब अजय कुमार सिंह ने विशाल पर पैसे देने का दबाव और बढ़ा दिया तब वह अजय सिंह को जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद अजय सिंह ने रांची के पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. मामले की तफ्तीश के दौरान अजय सिंह के द्वारा पैसों की लेनदेन के जो सबूत पुलिस को दिए गए थे वह जांच में सही निकले. जिसके बाद रांची पुलिस की टीम विशाल की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान रांची पुलिस ने दर्जनों बाद बिहार के आरा जिले में विशाल के घर पर छापेमारी की लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहता था.

फोटो डाल फंसा विशाल: दो दिन पहले ही विशाल पांडे ने चिराग पासवान के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली. जिसमें उसने लिखा था कि वह दिल्ली में लोजपा ज्वाइन कर रहा है. तस्वीर को देखकर रांची पुलिस को यह जानकारी मिल गई कि विशाल दिल्ली में ही है, जिसके बाद रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली के द्वारका पहुंची और वहां दिल्ली पुलिस की मदद से विशाल को धर दबोचा.

ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जा रहा: गिरफ्तार विशाल पांडे रांची पुलिस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आ रही है. रांची में उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. पंडरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में विशाल का भाई भी आरोपी है. हालांकि वह अभी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका है उसकी तलाश भी की जा रही है.

रांची: राजधानी रांची के एक बड़े कारोबारी से 68 लाख की ठगी करने वाले व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार सुबह रांची पुलिस की टीम ने विशाल कुमार पांडे नाम के शख्स को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. विशाल कुमार पांडे के खिलाफ रांची के कारोबारी अजय कुमार सिंह ने पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें: कर्ज का इश्कनामा! पहले प्यार फिर भरोसा जीतकर लेते हैं कर्ज, पैसा मिलते ही हुए फरार

क्या है पूरा मामला: पूरा मामला साल 2021 का है. रांची में कारोबार करने वाले अजय सिंह से विशाल कुमार पांडे ने रेलवे में ठेके के नाम पर 68 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. साथ मिलकर ठेकेदारी करने का दावा करने वाले अजय सिंह को जब पता चला कि विशाल कुमार पांडे ने उनसे ठगी की है तो वह अपने पैसे वापस मांगने लगे, लेकिन विशाल कुमार पांडे हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर मामले को खींचता चला गया. जब अजय कुमार सिंह ने विशाल पर पैसे देने का दबाव और बढ़ा दिया तब वह अजय सिंह को जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद अजय सिंह ने रांची के पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. मामले की तफ्तीश के दौरान अजय सिंह के द्वारा पैसों की लेनदेन के जो सबूत पुलिस को दिए गए थे वह जांच में सही निकले. जिसके बाद रांची पुलिस की टीम विशाल की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान रांची पुलिस ने दर्जनों बाद बिहार के आरा जिले में विशाल के घर पर छापेमारी की लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहता था.

फोटो डाल फंसा विशाल: दो दिन पहले ही विशाल पांडे ने चिराग पासवान के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली. जिसमें उसने लिखा था कि वह दिल्ली में लोजपा ज्वाइन कर रहा है. तस्वीर को देखकर रांची पुलिस को यह जानकारी मिल गई कि विशाल दिल्ली में ही है, जिसके बाद रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली के द्वारका पहुंची और वहां दिल्ली पुलिस की मदद से विशाल को धर दबोचा.

ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जा रहा: गिरफ्तार विशाल पांडे रांची पुलिस की टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आ रही है. रांची में उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. पंडरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में विशाल का भाई भी आरोपी है. हालांकि वह अभी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका है उसकी तलाश भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.