रांची: राजधानी के जाने-माने बिल्डर कमल भूषण का हत्यारा छोटू कुजूर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. रांची पुलिस की टीम ने छोटू कुजूर को लोहरदगा से गिरफ्तार किया है. वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था. पुलिस छोटू के रांची स्थित घर पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर चुकी थी, जिसकी जानकारी के लिए छोटू अपने बिल से बाहर निकला और उसे दबोच लिया गया.
यह भी पढ़ें: Crime News Ranchi: कारोबारी कमल भूषण और संजय सिंह के हत्यारे का घर कुर्क, भाई भतीजा भी दूसरे जेल में शिफ्ट
पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा: छोटू कुजूर को पकड़ने के लिए रांची एसएसपी के द्वारा पूरी प्लानिंग की गई थी. पुलिस यह जानती थी कि जैसे ही छोटू कुजूर को अपने घर के कुर्क होने की जानकारी मिलेगी वह किसी ना किसी को जरूर फोन करेगा. रांची एसएसपी किशोर कौशल को छोटू कुजूर के रांची लोहरदगा बॉर्डर के आसपास होने की जानकारी मिली थी. लेकिन वह कहां छुपा हुआ है, यह पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस के द्वारा छोटू के घर की कुर्की की खबर को जोर-शोर से फैलाया गया.
छोटू के घर पर कोतवाली डीएसपी और कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, जो कुर्की की कार्रवाई में लगे रहे, जबकि एसएसपी ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार को लोहरदगा भेज दिया. इस बीच जैसे ही छोटू कुजूर को अपने घर के कुर्की जब्ती की जानकारी मिली, वह अपने बिल से बाहर निकल कर अपने कुछ करीबियों को फोन करने लगा. इसके बाद टेक्नीकल सेल की मदद से उसे लोहरदगा में दबोचा गया. सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम ने लोहरदगा से छोटू को गिरफ्तार कर लिया.
30 मई 2022 से था फरार: 30 मई 2022 को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से ठीक पहले कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कमल भूषण की हत्या की साजिश में उनका दामाद राहुल कुजुर भी शामिल था. मामले में पिछले साल कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से रांची पुलिस ने कमल हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों राहुल कुजूर, डब्ल्यू कुजूर, ख्वाइश अदनान और मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया था. लेकिन कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर पिछले एक साल से फरार चल रहा था.
जेल से बाहर रहते हुए छोटू कुजूर ने कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या भी दो माह पूर्व करवा दी थी. कमल भूषण के बाद उनके अकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या से उनके करीबी और परिवार वाले दहशत में रह गए थे. कमल भूषण के बेटे पवन कुमार को लगातार पहले भी धमकियां मिलती रही हैं. अब चुकी मुख्य आरोपी छोटू कुजूर भी गिरफ्तार हो चुका है. ऐसे में कमल भूषण के परिवार वालों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है.