रांची: पुलिस ने ड्रग्स और हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी ट्रेन से ड्रग्स और हथियार लेकर बाहर से वापस रांची आने वाले हैं. जानकारी मिलने पर एसएसपी ने एक टीम का गठन कर अपराधियों को पकड़ने का टास्क दिया.
ये भी पढ़ें- Crime News Ranchi: झारखंड में कोकीन का सस्ता विकल्प एम्फैटेमिन की तस्करी जोरों पर, जांच में जुटी एटीएस
टीम सादे लिबास में रांची रेलवे स्टेशन के आसपास जिन अपराधियों के बारे में सूचना मिली थी उनकी तलाश करने लगी. इसी बीच मंगलवार को दो संदिग्ध अपराधी जिनके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी वे दोनों रांची रेलवे स्टेशन के बाहर नजर आए. आनन फानन में पुलिस की टीम स्टेशन के बाहर पहुंची और दोनों अपराधियों को खदेड़ कर धर दबोचा.
बैग से ड्रग्स और हथियार बरामद: गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास एक बैग था जिसकी तलाशी के दौरान उसमें से ड्रग्स और हथियार मिले हैं. जानकारी के अनुसार बरामद ड्रग्स चरस और हसिस है, फिलहाल उसकी जांच की जा रही है.
किशोर गंज इलाके के है अपराधी: स्टेशन के पास गिरफ्तार अपराधी रांची के किशोरगंज इलाके के रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुछ और अपराधी को गिरफ्तार किया है जिनसे नजदीक के थाने में पूछताछ की जा रही है.
ड्रग्स की जांच: गिरफ्तार अपराधियों के पास से जो ड्रग्स बरामद हुआ है वह कौन सा ड्रग्स है इसकी जांच की जा रही है. हालांकि प्रारंभिक जांच में बरामद ड्रग्स चरस और हसिस बताया जा रहा है. पुलिस की टीम यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार ड्रग्स और हथियार कहीं छुपा कर रखे गए थे या फिर दोनों अपराधी उसे किसी दूसरे शहर से लेकर रांची आ रहे थे.