ETV Bharat / state

सेक्स के बाद अब ड्रग्स एक्सटॉर्शन, मादक पदार्थों के नाम ब्लैकमेल कर शुरू हुई साइबर ठगी!

Cyber fraud by blackmailing in name of drugs. झारखंड में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बैंक अधिकारी, सेक्सटॉर्शन और अब झारखंड में मादक पदार्थ के नाम पर ब्लैकमेल कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

Crime Cyber fraud by blackmailing in name of drugs in Jharkhand
झारखंड में मादक पदार्थ के नाम पर ब्लैकमेल कर साइबर ठगी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2023, 5:16 PM IST

झारखंड में मादक पदार्थ के नाम पर ब्लैकमेल कर साइबर ठगी, जानकारी देते झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता

रांचीः झारखंड में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी नए फ्रॉड एक्शन प्लान लेकर सामने आते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. अब साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ईजाद कर लिया है. यह नया तरीका है ड्रग्स एक्सटॉर्शन का, साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा साइबर क्रिमिनल के इस नए मॉड्यूल को लेकर आम पब्लिक को आगाह किया गया है.

ड्रग्स के नाम पर ठगी का धंधाः ड्रग्स एक्सटॉर्शन साइबर अपराधियों का नया हथियार है. इस हथियार का प्रयोग कर वे पार्सल और कूरियर में ड्रग्स मिलने की बात कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में ऐसे मामलों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. साइबर अपराधी इंटरनेट और दूसरे माध्यम से मोबाइल नंबर और एड्रेस की जानकारी लेकर लोगों को कॉल करते हैं. उन्हें यह बताते हैं कि उनके पते पर जो पार्सल आया है उसमें ड्रग्स निकला है. थोड़ी देर बाद साइबर अपराधियों के गैंग का ही एक अपराधी पुलिस वाला बनकर अमुक व्यक्ति को फोन कर ड्रग्स के बारे में पूछताछ करने लगता है. ड्रग्स का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और तथाकथित पुलिस वाले से मामले को रफादफा करने की मिन्नतें करने लगते हैं. कुछ पैसे के भुगतान के बाद यह मामला बंद होता है.

मामले दर्ज हो रहे हैंः झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार ड्रग्स एक्सटॉर्शन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों से पैसे की ठगी भी साइबर अपराधियों के द्वारा कर ली गई है. सीआईडी डीजी के अनुसार यह नए तरीका का फ्रॉड है जिसके जरिए अब झारखंड में भी ठगी की जा रही है.

पुलिस की फेक आईडी का प्रयोगः सेक्स एक्सटॉर्शन के जैसे ही ड्रग्स एक्सटॉर्शन के लिए भी एक फेक मायाजाल साइबर अपराधियों के द्वारा बनाया गया है. इस मायाजाल में अपने शिकार को फंसाने के लिए बाकायदा साइबर अपराधियों की एक पूरी टीम काम करती है. इसमें फेक वकील, फेक पुलिस वाला और फेक कूरियर वाला तीनों मिलकर कांड को अंजाम देते हैं. जो पुलिस वाला ड्रग्स को लेकर किसी व्यक्ति को फोन करता है वह अपनी आईडी में क्राइम ब्रांच के किसी अफसर का फोटो लगा देता है, जिससे कि जब उसका फोन किसी व्यक्ति के पास जाए तब उस व्यक्ति को यही मालूम पड़े कि वह पुलिस वाला है. ड्रग्स का नाम आते हैं लोग डर जाते हैं और उनका पार्सल नहीं होने की स्थिति में भी पैसे देकर साइबर अपराधियों से अपना पीछा छुड़ा लेते हैं.

तफ्तीश में जुटी साइबर पुलिसः ड्रग्स एक्सटॉर्शन के मामले अब झारखंड में भी रिपोर्ट किया जा रहे हैं. सीआईडी डीजी के अनुसार इस गिरोह को भी सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने अपने रडार पर रखा है. इस ग्रुप के डिजिटल फुटप्रिंट को साइबर पुलिस तलाश रही है और यह जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

आम लोग रहें सावधानः सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ऐसे मामलों से लोगों को बचने की जरूरत है. अगर आपने कोई पार्सल नहीं मंगवाया है तो फिर उसमें ड्रग्स कैसे निकल सकता है. अगर ड्रग्स को लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है तो आप सीधे पुलिस को कंप्लेंन करें. फोन करने वाला व्यक्ति अगर आपको धमकता है तो उसके धमकियों से ना डरें.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों को लेकर जिलों के SP को मिली अचूक शक्ति, देश भर में 56 लाख तो राज्य में 8 हजार मोबाइल ब्लॉक: अनुराग गुप्ता, डीजी सीआईडी

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, देश भर में 55 लाख सिम ब्लॉक

इसे भी पढ़ें- सेक्सटॉर्शन... 6 महीने में 100 से ज्यादा शिकार

झारखंड में मादक पदार्थ के नाम पर ब्लैकमेल कर साइबर ठगी, जानकारी देते झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता

रांचीः झारखंड में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी नए फ्रॉड एक्शन प्लान लेकर सामने आते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. अब साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ईजाद कर लिया है. यह नया तरीका है ड्रग्स एक्सटॉर्शन का, साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा साइबर क्रिमिनल के इस नए मॉड्यूल को लेकर आम पब्लिक को आगाह किया गया है.

ड्रग्स के नाम पर ठगी का धंधाः ड्रग्स एक्सटॉर्शन साइबर अपराधियों का नया हथियार है. इस हथियार का प्रयोग कर वे पार्सल और कूरियर में ड्रग्स मिलने की बात कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में ऐसे मामलों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. साइबर अपराधी इंटरनेट और दूसरे माध्यम से मोबाइल नंबर और एड्रेस की जानकारी लेकर लोगों को कॉल करते हैं. उन्हें यह बताते हैं कि उनके पते पर जो पार्सल आया है उसमें ड्रग्स निकला है. थोड़ी देर बाद साइबर अपराधियों के गैंग का ही एक अपराधी पुलिस वाला बनकर अमुक व्यक्ति को फोन कर ड्रग्स के बारे में पूछताछ करने लगता है. ड्रग्स का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और तथाकथित पुलिस वाले से मामले को रफादफा करने की मिन्नतें करने लगते हैं. कुछ पैसे के भुगतान के बाद यह मामला बंद होता है.

मामले दर्ज हो रहे हैंः झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार ड्रग्स एक्सटॉर्शन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों से पैसे की ठगी भी साइबर अपराधियों के द्वारा कर ली गई है. सीआईडी डीजी के अनुसार यह नए तरीका का फ्रॉड है जिसके जरिए अब झारखंड में भी ठगी की जा रही है.

पुलिस की फेक आईडी का प्रयोगः सेक्स एक्सटॉर्शन के जैसे ही ड्रग्स एक्सटॉर्शन के लिए भी एक फेक मायाजाल साइबर अपराधियों के द्वारा बनाया गया है. इस मायाजाल में अपने शिकार को फंसाने के लिए बाकायदा साइबर अपराधियों की एक पूरी टीम काम करती है. इसमें फेक वकील, फेक पुलिस वाला और फेक कूरियर वाला तीनों मिलकर कांड को अंजाम देते हैं. जो पुलिस वाला ड्रग्स को लेकर किसी व्यक्ति को फोन करता है वह अपनी आईडी में क्राइम ब्रांच के किसी अफसर का फोटो लगा देता है, जिससे कि जब उसका फोन किसी व्यक्ति के पास जाए तब उस व्यक्ति को यही मालूम पड़े कि वह पुलिस वाला है. ड्रग्स का नाम आते हैं लोग डर जाते हैं और उनका पार्सल नहीं होने की स्थिति में भी पैसे देकर साइबर अपराधियों से अपना पीछा छुड़ा लेते हैं.

तफ्तीश में जुटी साइबर पुलिसः ड्रग्स एक्सटॉर्शन के मामले अब झारखंड में भी रिपोर्ट किया जा रहे हैं. सीआईडी डीजी के अनुसार इस गिरोह को भी सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने अपने रडार पर रखा है. इस ग्रुप के डिजिटल फुटप्रिंट को साइबर पुलिस तलाश रही है और यह जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

आम लोग रहें सावधानः सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ऐसे मामलों से लोगों को बचने की जरूरत है. अगर आपने कोई पार्सल नहीं मंगवाया है तो फिर उसमें ड्रग्स कैसे निकल सकता है. अगर ड्रग्स को लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है तो आप सीधे पुलिस को कंप्लेंन करें. फोन करने वाला व्यक्ति अगर आपको धमकता है तो उसके धमकियों से ना डरें.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों को लेकर जिलों के SP को मिली अचूक शक्ति, देश भर में 56 लाख तो राज्य में 8 हजार मोबाइल ब्लॉक: अनुराग गुप्ता, डीजी सीआईडी

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, देश भर में 55 लाख सिम ब्लॉक

इसे भी पढ़ें- सेक्सटॉर्शन... 6 महीने में 100 से ज्यादा शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.