रांची: राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को कंबल में लपेट कर धुर्वा इलाके में फेंक दिया गया है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि शव पुलिस या केंद्रीय बल का जवान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में हुई RSS कार्यकर्ता की हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर
धुर्वा से जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया है वह हाफ खाकी पैंट पहने हुए है. पुलिस को आशंका है कि मृतक पुलिस या फिर किसी केंद्रीय बल का जवान था. जिस इलाके से अज्ञात शव बरामद हुआ है उस इलाके में सीआईएसएफ, सीआरपीएफ के कैंप और कार्यालय हैं. इसके साथ ही पुलिस के लिए भी ट्रेनिंग सेंटर है. पुलिस ट्रेंनिग में जिस तरह के कपड़े पहने हुए हैं मृतक के कपड़े काफी हद तक उसी तरह के हैं. ऐसे में ट्रेनिंग सेंटर में उसकी तस्वीर भेजी गई है ताकि पहचान की जा सके.
शव में गहरे जख्म के निशान: मृतक के शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, पुलिस को लगता है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और हत्याकांड पर पर्दा डालने की नीयत से धुर्वा इलाके में लाकर फेंक दिया गया है. शव को एक कंबल में बांधकर फेंका गया है. जिस स्थान पर शव और मिला है वहां भी खून बिखरा पड़ा है.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी: शुक्रवार को रांची के धुर्वा थाना को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि कंबल से लिपटा हुआ एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा हुआ है. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो तफ्तीश के दौरान यह पता चला कि जिस अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है उसकी हत्या की गई है. हटिया डीएसपी राजा मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. पहचान होने पर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिलेगी. प्रथम दृष्टया देखने से यही लग रहा है कि जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया है वह पुलिस या फिर केंद्रीय बल का जवान है. हालांकि यह अभी सिर्फ अंदेशा है.