ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, सीडब्ल्यूसी के संज्ञान पर मामला दर्ज - झारखंड न्यूज

रांची में बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. अनगड़ा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ अमानवीयता बरती गयी है. इस मामले में सीडब्ल्यूसी के संज्ञान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Attempted rape with girl child in private school in Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 4:31 PM IST

जानकारी देते सीडब्ल्यूसी अधिकारी

रांची: राजधानी के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. बच्ची की हालत देखने के बाद परिजनों के द्वारा अनगड़ा थाना में पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: महिला के घर में घुस पड़ोसी ने की दुष्कर्म की कोशिश, लोगों ने आरोपी युवक को किया पुलिस के हवाले

परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने यह भी बताया है कि स्कूल में क्लास चलने के दौरान विद्यालय के ही किसी कर्मचारी के द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया है. वहीं पूरे मामले पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि जैसे उन्हें जानकारी मिली कि उन्होंने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया है. एफआईआर दर्ज कराने के बाद बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. जिसमें डॉक्टरों द्वारा यह पुष्टि की गई है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान हैं.

वहीं सीडब्ल्यूसी की तरफ से बच्ची को कानूनी रूप से मदद देने के लिए एक लीगल सपोर्ट भी मुहैया करा दिया गया है. जो आगे की कार्रवाई में बच्ची और बच्ची के परिजनों को कानूनन रूप से जानकारी देंगे और उन्हें कानूनी मदद भी पहुंचाएंगे. फिलहाल बच्ची को परिजन के पास रखा गया है और पूरे मामले पर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

बता दें पिछले दिनों राजधानी रांची में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो खुद निरीक्षण पर आए थे. उन्होंने यहां कई कमियों-खामियों को दूर करने के लिए यहां के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया था. वहीं देश स्तर पर वत्सल भारत कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और छेड़खानी की भर्त्सना भी की थी. इसके बावजूद भी आए दिन राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि रांची सीडब्ल्यूसी के द्वारा ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.

जानकारी देते सीडब्ल्यूसी अधिकारी

रांची: राजधानी के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. बच्ची की हालत देखने के बाद परिजनों के द्वारा अनगड़ा थाना में पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: महिला के घर में घुस पड़ोसी ने की दुष्कर्म की कोशिश, लोगों ने आरोपी युवक को किया पुलिस के हवाले

परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने यह भी बताया है कि स्कूल में क्लास चलने के दौरान विद्यालय के ही किसी कर्मचारी के द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया है. वहीं पूरे मामले पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि जैसे उन्हें जानकारी मिली कि उन्होंने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया है. एफआईआर दर्ज कराने के बाद बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. जिसमें डॉक्टरों द्वारा यह पुष्टि की गई है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान हैं.

वहीं सीडब्ल्यूसी की तरफ से बच्ची को कानूनी रूप से मदद देने के लिए एक लीगल सपोर्ट भी मुहैया करा दिया गया है. जो आगे की कार्रवाई में बच्ची और बच्ची के परिजनों को कानूनन रूप से जानकारी देंगे और उन्हें कानूनी मदद भी पहुंचाएंगे. फिलहाल बच्ची को परिजन के पास रखा गया है और पूरे मामले पर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

बता दें पिछले दिनों राजधानी रांची में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो खुद निरीक्षण पर आए थे. उन्होंने यहां कई कमियों-खामियों को दूर करने के लिए यहां के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया था. वहीं देश स्तर पर वत्सल भारत कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और छेड़खानी की भर्त्सना भी की थी. इसके बावजूद भी आए दिन राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि रांची सीडब्ल्यूसी के द्वारा ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : Aug 3, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.