रांचीः कोरोना के चलते देश में कई महीनों से बंद खेल गतिविधियों के शुरू होने का रास्ता साफ होने लगा है. इसका आगाज क्रिकेट से होने की उम्मीद है. इधर झारखंड में यूएई में 19 सितंबर से प्रस्तावित आईपीएल से पहले क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने की कवायद शुरू हो गई है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को 10 सितंबर से 27 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की हरी झंडी दे दी है.
ये भी पढ़ें- 'इस वक्त कांग्रेस नहीं बदली तो हम खुद की श्रद्धांजलि लिख रहे होंगे'
जेएससीए प्रबंधन ने भरोसा दिलाया
इससे पहले जेएससीए प्रबंधन ने 10 सितंबर से 27 सितंबर तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की अनुमति झारखंड सरकार से मांगी थी. इसके लिए जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. स्थानीय स्तर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट को पहले रांची और जमशेदपुर में आयोजित करने की योजना थी. बाद में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टूर्नामेंट को आयोजित करने पर सहमति बनी. जेएससीए की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में विश्वास दिलाया गया कि टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 से संबंधित राज्य सरकार के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जाएगा. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा.
जेएससीए ने आयोजन की तैयारी शुरू की
इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएससीए प्रबंधन को टूर्नामेंट को आयोजित कराने की सहमति दे दी. बुधवार को गृह -कारा और आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव ने इससे संबंधित अनुमति पत्र जेएससीए को दे दिया. इससे कोरोनाकाल में देश का पहला खेल आयोजन शुरू करने का रास्ता साफ हो गया. इसके लिए जेएससीए ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं.