रांची: बीआईटी मेसरा के सौरव सुमन नाम के छात्र के आत्महत्या के बाद उसके डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस ने डेड बॉडी को रिम्स के मोर्चरी में रखवाया था. गुरुवार को बीआईटी मेसरा हॉस्टल के कमरा नंबर 10 में सौरभ सुमन नाम के छात्र के आत्महत्या करने के बाद कॉलेज प्रबंधन स्तब्ध है. मृतक छात्र के परिवार वालों रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने कहा कि बुधवार को वह अपने चाचा चाची के घर से कॉलेज लौटा था. कॉलेज लौटने के बाद अगले दिन ही उसने अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें: बीआईटी मेसरा के छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल में मिली लाश
घटना की जानकारी जैसे ही कॉलेज प्रबंधन और परिजनों को मिली वैसे ही सभी ने पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. परिजनों के अनुसार मृतक छात्रा के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा हुआ था कि वह अपने माता-पिता और चाचा चाची से माफी मांगता है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन नारायण कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत की वजह क्या थी. परिजनों ने बताया कि कालेज प्रबंधन से भी बात की गयी है. कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में उसके साथ रहने वाले छात्रों से बातचीत कर और भी जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
वहीं, परिजनों ने कहा कि अब मौत का असली वजह क्या है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मृतक छात्रा के शव को उसके पैतृक घर रक्सौल ले जाया जा रहा है. मृतक छात्र सौरभ सुमन का पैतृक घर रक्सौल है लेकिन वह बचपन से ही अपने चाचा चाची के साथ रहकर जमशेदपुर में पढ़ाई करता था.