रांची: देश में होने वाले लोकसभा और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. इसी को लेकर आगामी 23 जून को पटना में सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक भी है. जिसमें देशभर के पार्टियों के बड़े नेताओं का जुटान होगा.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: वाम मोर्चा का राज्य सम्मेलन 19 मई को रांची में, हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन की बनाएंगे रणनीति
इसी कड़ी में झारखंड में वामदल की सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के भी बड़े नेता झारखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं ताकि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनाव में जीत प्राप्त की जा सके. इसी क्रम में शनिवार को सीपीआई के पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव डी राजा रांची पहुंचे. झारखंड में भाकपा के कैडर वोट हैं, वर्ष 2004 में भाकपा के टिकट से भुवनेश्वर मेहता ने हजारीबाग सीट से जीत प्राप्त की थी. अपने कैडर वोट को फिर से मजबूत और एकजुट करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं आगमन हो रहा है.
पटना में आयोजित होने वाले वाली बैठक का समर्थनः रांची पहुंचने के बाद पूर्व सांसद डी राजा ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि देश में जो स्थिति बनी हुई है वह किसी से छुपी नहीं है. इसीलिए इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को गद्दी से हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टी एकजुट हो रही है. 23 जून को पटना में होने वाली बैठक को लेकर डी राजा ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार आगे आए हुए हैं, हमारी पार्टी के भी नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
डी राजा ने भाजपा पर निशाना साधा: उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से जंतर-मंतर पर राष्ट्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जो व्यवहार किया है, वह निंदनीय है. डी राजा ने कहा कि जिस प्रकार से कुश्ती खिलाड़ियों के साथ व्यवहार किया गया है, यह लोकतंत्र की पूरी तरह से हत्या है.
मणिपुर हिंसा और बीजेपी के 9 वर्ष के कार्यों पर उठाया सवाल: पूर्व सांसद मणिपुर हिंसा को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर में लोग मर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री का ध्यान उधर बिल्कुल नहीं जा रहा. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके 09 वर्षों के शासन काल का रवैया देखकर जनता अब जान चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रही है, इसका जवाब आने वाले चुनाव में देश की जनता जरूर देगी.
आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भेरेंगे जोश: पूर्व सांसद डी राजा आगामी चुनाव को लेकर रामगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. 19 जून तक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन कर आगामी चुनाव में सदन तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे.