ETV Bharat / state

फादर स्टेन को लेकर माओवादियों ने जारी किया पत्र, रिहा किए जाएं कोरेगांव केस में जेल में बंद लोग

भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist Organization) के केंद्रीय कमिटी के प्रवक्ता अभय ने सोमवार को फादर स्टेन स्वामी (Father Stan Swami) को श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही कहा कि फादर स्टेन को एनआईए (NIA) ने गलत तरीके से फंसाया और जेल में बंद किया था.

रांची
फादर स्टेन
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:23 PM IST

रांचीः भीमा-कोरेगांव केस में फादर स्टेन स्वामी (Father Stan Swami) की गिरफ्तारी और उनकी मौत के बाद पहली बार झारखंड के सबसे बड़े नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने चुप्पी तोड़ी है. भाकपा माओवादी संगठन के केंद्रीय कमिटी के प्रवक्ता अभय ने सोमावर को पत्र जारी किया है, जिसमें फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि एनआईए (NIA) ने गलत तरीके से फादर स्टेन को फंसाया.

यह भी पढ़ेंःफादर स्टेन स्वामी को भाकपा माले ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र पर विरोध के स्वर को दबाने का लगाया आरोप


भीमा कोरेगांव में आरोपित लोगों को रिहा की मांग
माओवादियों ने पत्र में लिखा है कि देश के दलित और आदिवासी अपने हितैषी और सच्चे जनवादी नेता को खो चुके हैं. माओवादियों ने मांग की है कि भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार और जेल में बंद सभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए और केस बिना शर्त वापस ली जाए. माओवादियों ने लेखकों, कलाकारों, गायकों, वकीलों, जनवादी बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए आगे आने को कहा है.

रांची
भाकपा माओवादियों का जारी पत्र
भीमा-कोरेगांव मामले में एनआईए ने किया था गिरफ्तारफादर स्टेन स्वामी की पहचान मानवाधिकार कार्यकर्ता की थी. लेकिन पूणे के भीमा-कोरेगांव कांड के बाद पहले स्टेन स्वामी महाराष्ट्र एटीएफ (Maharashtra STF) और फिर एनआईए (NIA) की रडार पर आ गए थे. 8 अक्टूबर 2020 को एनआईए ने स्टेन स्वामी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद फादर स्टेन को माओवादी बताते हुए चार्जशीट दायर की गई.

यूएपीए हटाने को लेकर दायर की थी याचिका

फादर स्टेन मुंबई के जेल में रहने के दौरान गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए जमानत की मांग की. लेकिन एनआईए ने हर बार जमानत का विरोध किया. पिछले सोमवार को दिन के डेढ़ बजे स्टेन स्वामी की मौत हुई, तब मुंबई हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान फादर स्टेन के वकील ने अदालत को मौत की जानकारी दी. मौत के पहले फादर स्टेन स्वामी ने यूएपीए एक्ट (UPA Act) हटाने को लेकर भी याचिका दायर की थी.

रांचीः भीमा-कोरेगांव केस में फादर स्टेन स्वामी (Father Stan Swami) की गिरफ्तारी और उनकी मौत के बाद पहली बार झारखंड के सबसे बड़े नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने चुप्पी तोड़ी है. भाकपा माओवादी संगठन के केंद्रीय कमिटी के प्रवक्ता अभय ने सोमावर को पत्र जारी किया है, जिसमें फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि एनआईए (NIA) ने गलत तरीके से फादर स्टेन को फंसाया.

यह भी पढ़ेंःफादर स्टेन स्वामी को भाकपा माले ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र पर विरोध के स्वर को दबाने का लगाया आरोप


भीमा कोरेगांव में आरोपित लोगों को रिहा की मांग
माओवादियों ने पत्र में लिखा है कि देश के दलित और आदिवासी अपने हितैषी और सच्चे जनवादी नेता को खो चुके हैं. माओवादियों ने मांग की है कि भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार और जेल में बंद सभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए और केस बिना शर्त वापस ली जाए. माओवादियों ने लेखकों, कलाकारों, गायकों, वकीलों, जनवादी बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए आगे आने को कहा है.

रांची
भाकपा माओवादियों का जारी पत्र
भीमा-कोरेगांव मामले में एनआईए ने किया था गिरफ्तारफादर स्टेन स्वामी की पहचान मानवाधिकार कार्यकर्ता की थी. लेकिन पूणे के भीमा-कोरेगांव कांड के बाद पहले स्टेन स्वामी महाराष्ट्र एटीएफ (Maharashtra STF) और फिर एनआईए (NIA) की रडार पर आ गए थे. 8 अक्टूबर 2020 को एनआईए ने स्टेन स्वामी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद फादर स्टेन को माओवादी बताते हुए चार्जशीट दायर की गई.

यूएपीए हटाने को लेकर दायर की थी याचिका

फादर स्टेन मुंबई के जेल में रहने के दौरान गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए जमानत की मांग की. लेकिन एनआईए ने हर बार जमानत का विरोध किया. पिछले सोमवार को दिन के डेढ़ बजे स्टेन स्वामी की मौत हुई, तब मुंबई हाई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान फादर स्टेन के वकील ने अदालत को मौत की जानकारी दी. मौत के पहले फादर स्टेन स्वामी ने यूएपीए एक्ट (UPA Act) हटाने को लेकर भी याचिका दायर की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.