ETV Bharat / state

भाकपा माले ने सरकार के किए वादों को दिलाया याद, रैली निकाल कर ध्यानाकर्षण का प्रयास - झारखंड सरकार की खबरें

झारखंड में भाकपा माले पार्टी ने वादा निभाओ कार्यक्रम चलाकर सरकार के 1 वर्ष पूरे होने से एक दिन पूर्व सरकार की ओर से किए गए वादों को याद दिलाया. रांची में रैली निकाल कर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने जनता से जो वादा किया था अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है.

cpi male protests in ranchi
भाकपा माले का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:08 AM IST

रांची: झारखंड में भाकपा माले पार्टी ने वादा निभाओ कार्यक्रम चलाकर सरकार के 1 वर्ष पूरे होने से एक दिन पूर्व यह याद दिलाने का काम किया कि चुनाव से पहले सरकार ने जनता से जो वादा किया था अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है. झारखंड में भाकपा माले ने राज्य के विभिन्न जिलों में वादा निभाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सरकार की ओर से चुनाव से पहले किए वादा निभाने की अपील सरकार से की.

देखें पूरी खबर
अपना वादा निभाए सरकार
भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की वजह से सरकार का 1 साल निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण रहा. अभी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है ऐसे में जरूरी है कि सरकार अब उन वादों पर ध्यान दें जो वादा हेमंत सोरेन और महागठबंधन की सरकार ने चुनाव से पहले किया था.पूर्ववर्ती सरकार में हुए जमीन आवंटन की हो जांच

उन्होंने हेमंत सरकार से मांग करते हुए कहा कि रघुवर दास के शासनकाल में बने भूमि बैंक और निजी कंपनियों को आवंटित जमीनों की जांच की जाए. बडकागांव में सभी गोलीकांड की न्यायिक जांच के साथ-साथ कार्रवाई की जाए. भाकपा माले ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को भत्ता की राशि और राज्य में रघुवर दास के शासनकाल में हुए मॉब लिंचिंग की घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के वादे की घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करें.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव समय पर ना कराने पर जिप सदस्यों ने सरकार को घेरा, मंगलवार को करेंगे विरोध-प्रदर्शन



संकल्प ले सरकार

भाकपा माले के नेता जनार्दन प्रसाद ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी सरकार ने सफलतापूर्वक 1 साल पूरा किया है अब जरूरत है कि पहली वर्षगांठ में सरकार संकल्प लें कि जो भी चुनाव से पहले वादे किए गए थे उसे अब पूरा किया जाए.

भाकपा माले की रैली

भाकपा माले के नेताओं ने सोमवार को अपने प्रदेश कार्यालय से एक रैली निकाली. जिसमें प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल हुए. भाकपा माले की रैली प्रदेश कार्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंची. जिसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत सरकार को वादा निभाने के लिए संकल्प लेने की बात कही.

रांची: झारखंड में भाकपा माले पार्टी ने वादा निभाओ कार्यक्रम चलाकर सरकार के 1 वर्ष पूरे होने से एक दिन पूर्व यह याद दिलाने का काम किया कि चुनाव से पहले सरकार ने जनता से जो वादा किया था अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है. झारखंड में भाकपा माले ने राज्य के विभिन्न जिलों में वादा निभाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सरकार की ओर से चुनाव से पहले किए वादा निभाने की अपील सरकार से की.

देखें पूरी खबर
अपना वादा निभाए सरकारभाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की वजह से सरकार का 1 साल निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण रहा. अभी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है ऐसे में जरूरी है कि सरकार अब उन वादों पर ध्यान दें जो वादा हेमंत सोरेन और महागठबंधन की सरकार ने चुनाव से पहले किया था.पूर्ववर्ती सरकार में हुए जमीन आवंटन की हो जांच

उन्होंने हेमंत सरकार से मांग करते हुए कहा कि रघुवर दास के शासनकाल में बने भूमि बैंक और निजी कंपनियों को आवंटित जमीनों की जांच की जाए. बडकागांव में सभी गोलीकांड की न्यायिक जांच के साथ-साथ कार्रवाई की जाए. भाकपा माले ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को भत्ता की राशि और राज्य में रघुवर दास के शासनकाल में हुए मॉब लिंचिंग की घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के वादे की घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करें.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव समय पर ना कराने पर जिप सदस्यों ने सरकार को घेरा, मंगलवार को करेंगे विरोध-प्रदर्शन



संकल्प ले सरकार

भाकपा माले के नेता जनार्दन प्रसाद ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी सरकार ने सफलतापूर्वक 1 साल पूरा किया है अब जरूरत है कि पहली वर्षगांठ में सरकार संकल्प लें कि जो भी चुनाव से पहले वादे किए गए थे उसे अब पूरा किया जाए.

भाकपा माले की रैली

भाकपा माले के नेताओं ने सोमवार को अपने प्रदेश कार्यालय से एक रैली निकाली. जिसमें प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल हुए. भाकपा माले की रैली प्रदेश कार्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंची. जिसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत सरकार को वादा निभाने के लिए संकल्प लेने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.