रांचीः देश में कोरोना की तीसरे लहर आने की आशंका जताई जा रही है. कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इसे लेकर झारखंड सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है. खासकर बाहर के राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच जरूरी है. लेकिन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच नहीं हो रही है. स्थिति यह है कि राज्य सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्टः रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी कमी, आधे से भी कम विमानों का हो रहा है संचालन
एयरपोर्ट परिसर में कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. इसे लेकर मेडिकल टीम भी तैनात है. इसके बावजूद बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच नहीं हो रही है. स्थिति यह है कि कोरोना जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
सिर्फ की जा रही स्क्रीनिंग
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की प्रॉपर कोविड जांच की जाए इसे लेकर राज्य सरकार ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं ताकि झारखंड कोरोना की तीसरे लहर से बचा रहे. लेकिन बाहर से आने वाले लोगों की सिर्फ स्क्रीनिंग की जा रही है जो एयरपोर्ट प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. बेंगलुरु से रांची पहुंचे यात्री ने बताया कि देश के कई एयरपोर्ट पर कड़ाई से कोविड जांच की जा रही है लेकिन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोविड जांच की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बताया कि यात्री आराम से बाहर निकल रहे हैं. किसी भी यात्री की गंभीरता से जांच नहीं की जा रही है.
जांच से बचना चाहते हैं यात्री
एयरपोर्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने बताया कि जिन यात्रियों ने टीके के दोनों डोज लिए हैं. उनकी कोविड जांच नहीं की जाती है. लेकिन, जिन यात्रियों में कोरोना के थोड़े भी लक्षण दिखते हैं तो तत्काल रोक कर जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर यात्री जांच की प्रक्रिया से बचना चाहते हैं. इससे शत प्रतिशत यात्रियों की कोविड जांच नहीं हो पाती है.