रांचीः जिले में प्रखण्डवार और पंचायतवार कोविड-19 वैक्सीनेशन की सोमवार से शुरुआत हो गई है. इसी के साथ पंचायत भवनों और सचिवालय भवनों में कोविड 19 टीकाकरण कराया गया. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर विभिन्न पंचायत भवनों में रोस्टर के अनुसार टीकाकरण का कार्य शुरू कराया गया है. वैक्सीनेशन के लिए विभिन्न पंचायतों का रोस्टर भी तैयार किया गया है. इस कड़ी में 16 मार्च यानी मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेतलसूद सिरका पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोन्हा गुड़ीडीह पंचायत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवागढ़ पंचायत,
खादी ग्रामोद्योग बरवादाग पंचायत समेत 13 प्रखंडों के पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
पहले दिन यहां कराया गया टीकाकरण
1. अनगड़ा प्रखण्ड
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गेतलसूद सिरका पंचायत
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन्हा, गुड़ीडीह पंचायत
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवागढ़ पंचायत
खादी ग्रामोद्योग, बरवादाग पंचायत
2. बुढ़मू प्रखंड
पंचायत सचिवालय, सारले पंचायत
16 मार्च 2021 को यहां होगा टीकाकरण
1. अनगड़ा प्रखण्ड
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गेतलसूद सिरका पंचायत
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन्हा, गुड़ीडीह पंचायत
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवागढ़ पंचायत
खादी ग्रामोद्योग, बरवादाग पंचायत
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अनगड़ा में टीकाकरण का कार्य प्रतिदिन होगा.
2. बेड़ो प्रखंड
पंचायत भवन, बेड़ो
3. बुढ़मू प्रखंड
पंचायत सचिवालय, छापर
4. ईटकी प्रखंड
पंचायत सचिवालय, कुरगी
5. कांके प्रखंड
पंचायत भवन, चुट्टू
6. लापुंग प्रखंड
पंचायत सचिवालय, लतरातू
7. माण्डर प्रखंड
पंचायत भवन, ब्राम्बे
8. नगड़ी प्रखंड
पंचायत भवन, ऐडचेरो
9. नामकुम प्रखंड
पंचायत भवन, कुटीयातू
10. ओरमांझी प्रखंड
पंचायत भवन, सदमा
11. रातू प्रखंड
पंचायत भवन, तारुप
12. सिल्ली प्रखंड
स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पतराहातू
13. तमाड़ प्रखंड
पंचायत सचिवालय, तमाड़ पश्चिमी