रांची: नगर निगम के कर्मचारी आम लोगों के लिए मिलने वाली सुविधाओं के नाम पर पैसों का बंदरबांट कैसे कर रहे हैं इसका खुलासा हुआ है. नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीजल-पेट्रोल के कूपन को बाजारों में बेचे जाने के मामले का पर्दाफाश किया है. टीम के इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- 'भय बिन होइ न प्रीति' का नाराः सरकार की वादाखिलाफी पर फिर से आंदोलन की तैयारी में मनरेगा कर्मी
क्या है पूरा मामला?
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने रांची के कडरू पेट्रोल-पंप से शशि कुमार साहू नामक व्यक्ति के पास से डीजल-पेट्रोल का करीब दो दर्जन कूपन बरामद किया था, जिसके बाद तेल चोरी का खुलासा हुआ. पकड़े जाने पर शशि ने टीम को यह जानकारी दी है कि कूपन उन्हें निगम के कर्मचारी विजय, संदीप और ग्यासुद्दीन ने भंजाने के लिए दिया था. इस संबंध में नगर निगम के इंफोर्समेंट अधिकारी राजेश कुमार ने कोतवाली थाना में विजय, संदीप, ग्यासुद्दीन और पंडरा निवासी शशि कुमार साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पेट्रोल-पंप में कूपन भंजाने पहुंचा आरोपी
इंफोर्समेंट अधिकारी राजेश कुमार की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नगर प्रबंधक विजेंद्र कुमार की नेतत्व में एक टीम 16 जून को कडरू स्थित भारत पेट्रोल-पंप पहुंची, जहां से एक व्यक्ति के पास से 23 कूपन बरामद किया गया. जिसके बाद इंफोर्समेंट की टीम ने कोतवाली थाना में निगमकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
544 लीटर तेल का कूपन जब्त
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने आरोपी शशि के पास से 23 कूपन जब्त किया है. जब्त कूपन 544 लीटर तेल भरने का है. जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बतायी जा रही है.