रांचीः जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 20 केंद्र पर मंगलवार को कोरोना की मास टेस्टिंग की जा रही है. उपायुक्त छवि रंजन ने इसके लिए पहले ही टीम गठित कर दी थी. इस कड़ी में नामकुम प्रखंड कार्यालय के वीडीओ के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम जांच कर रही है. यह कदम यहां संक्रमितों की पहचान के लिए उठाए गए हैं.
डेढ़ सौ कर्मचारियों को दिया गया है प्रशिक्षण
इससे पहले रांची के डीसी ने कोरोना की मास टेस्टिंग और सैंपल कलेक्शन के निर्देश दिए थे. डीसी ने इसके लिए गठित कर दी थी. इस कड़ी में टीम के सभी डेढ़ सौ सदस्यों को मास टेस्टिंग के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है. मास टेस्टिंग के संचालन के लिए गठित टीम में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम इत्यादि को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची: रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव का डीसी ने किया निरीक्षण, पदाधिकारियों का बढ़ाया हौसला
टीम दिशा निर्देश के आधार पर सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जुटाएगी. सभी डिटेल को अंकित कर एफआरएसआईडी बनाएगी, जांच करेगी और बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सुनिश्चित करेगी.