रांचीः झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसके तहत बीती शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लिए एक निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के तहत तमाम स्कूल, कॉलेज, मल्टीपरपस मॉल और सिनेमा हॉल को भी बंद करने का आदेश है. वहीं मॉल में विशेष सतर्कता बरतने के साथ खरीदारी की अनुमति दिए जाने को लेकर भी आदेश जारी किया गया है.
इस निर्देश को सूबे के मॉल प्रबंधक कितना पालन कर रहे हैं. इसकी रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी रांची के कई मॉल का जायजा लिया. पूरे विश्व के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना वायरस का खौफ साफ-साफ दिख रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी एहतिहातन के तौर पर एक विशेष निर्देश जारी किया है और इसके तहत तमाम सिनेमा हॉल को राजधानी में बंद कर दिया गया है, तो वहीं मॉल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
सावधानी के तौर पर यहां आने वाले ग्राहकों का फीवर चेक किया जा रहा है. इसके अलावा सैनिटाइजर से हाथ साफ कर ही उन्हें मॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. अगर किसी भी ग्राहक का बॉडी टेंपरेचर ज्यादा है तो उन्हें मॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के ऐसे कई मॉल और मल्टीप्लेक्स का जायजा लिया. इस दौरान अधिकतर मॉल में कोरोना वायरस का डर देखने को मिला. वहीं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते भी मॉल प्रबंधक दिखे.
यह भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ:झारखंड में 14 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद
राजधानी स्थित कई मॉल में उपभोक्ता और ग्राहकों को बॉडी टेंपरेचर चेक कर ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. वहीं सैनिटाइजर से हाथ साफ भी उनका करवाया जा रहा है.
जगह- जगह रखे गए हैं सैनिटाइजर, कर्मचारी पहने हैं मास्क
मॉल के तमाम जगह पर सैनिटाइजर रखे गए हैं. साथ ही कर्मचारियों द्वारा जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है. वहीं मास्क लगाकर तमाम कर्मचारी काम में जुटे हैं. साथ ही मॉल में सिनेमा हॉल को भी बंद कर दिया गया है.
राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि तमाम सिनेमा हॉल को 14 अप्रैल तक बंद प्रबंधक बंद रखें और इसी निर्देश का पालन तमाम मल्टीपरपस मॉल प्रबंधक करते दिखे. लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप विश्व भर में जारी है. झारखंड आने वाले बाहरी यात्रियों की जांच कर ही राज्य में प्रवेश करने की अनुमति है. ऐसे में तमाम लोगों को भी इस ओर ध्यान देते हुए जागरूक रहने की जरूरत है. गौरतलब है कि इस वायरस का बचाव सतर्कता और सावधानी ही है.