रांची: कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन झारखंड के लिए घातक बनता जा रहा है. सोमवार को भी राज्य में कोरोना के कुल 204 नए मामले पाए गए, जिसमें 8 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
8 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना संक्रमित
रांची में सोमवार को कोरोना के 40 नए मामले पाए गए हैं, जिसमें से 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इनमें से 5 पुलिसकर्मी पुलिस कंट्रोल रूम के हैं, जबकि तीन रांची पुलिस लाइन में पाए गए हैं. इसके अलावा राजधानी के शैंफर्ड अस्पताल, मेडिका अस्पताल और आलम अस्पताल में भी 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, बरियातू, डॉक्टर्स कॉलोनी, जीपीओ, खेलगांव, हरमू, मोराबादी, ओरमांझी और राजधानी के विभिन्न इलाकों में सोमवार को कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो यह काफी डरावना है. राज्य में पिछले 7 दिनों में 1071 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 31 मार्च से लेकर अब तक पूरे राज्य में 3963 मरीज पाए गए हैं, लेकिन पिछ्ले 7 दिनों में संक्रमित मरीजों के आकड़ों में अचानक उछाल आया है. राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), सिमडेगा, रांची, हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद में पाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में छात्रों के उड़ान पर लगी ब्रेक, सताने लगी है भविष्य की चिंता
पूर्वी सिंहभूम में संक्रमित मरीजों की संख्या 676
वर्तमान में सबसे अधिक मरीज पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में पाए गए हैं. पूर्वी सिंहभूम में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 676 है, जबकि रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या 429 है. इसके बाद सिमडेगा में 368, हजारीबाग में 295, धनबाद में 294 और कोडरमा में अब तक 283 मरीज पाए जा चुके हैं. सिर्फ संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी ही नहीं, बल्कि झारखंड में कोरोना अब जानलेवा भी बनता जा रहा है. पिछले 12 दिनों में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 4 जुलाई को झारखंड में 4 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद कोरोना के मरने वाले मरीजों में लगातार इजाफा होता चला गया. 5 जुलाई से 13 जुलाई तक कुल 16 मरीज कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं.
झारखंड का रिकवरी रेट हुआ बेहतर
अब तक राज्य में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 33 हो चुका है. इस वजह से झारखंड में मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है. झारखंड का मृत्यु दर वर्तमान में 0.83% है, जबकि आज से आठ दिन पहले तक झारखंड का मृत्यु दर 0.65 प्रतिशत था, लेकिन इन सबके बीच राहत वाली बात यह है कि अब तक 3963 मरीज में 2308 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. झारखंड का रिकवरी रेट वर्तमान में लगभग 60% है, जो कहीं न कहीं राज्यवासी और राज्य सरकार के लिए राहत की खबर कही जा सकती है.