ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: सिपाही से लेकर डीजीपी तक देंगे एक दिन का वेतन, पुलिसकर्मियों के टोपी पहनने पर लगी रोक - रांची में कोरोना वायरस

झारखंड पुलिस के 80 हजार से अधिक पुलिसकर्मी एक दिन का वेतन राहत कोष में जमा कराएंगे. राज्य में कोरोना की मदद में लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं.

Over 80 thousand policemen will pay one day salary in Chief Minister Relief Fund
80 हजार से ज्याद पुलिसकर्मी एक दिन का देंगे वेतन
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 10:06 AM IST

रांची: राज्य में कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग जारी है. सभी वर्ग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड पुलिस के 80 हजार से अधिक पुलिसकर्मी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे. बता दें कि बुधवार को राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी विपुल शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक आरक्षी से लेकर डीजीपी तक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे. सभी जिलों के एसपी, वाहिनी और इकाइयों के प्रमुखों को आदेश दिया गया है कि वह एक पुलिसकर्मियों के एक दिन का वेतन कटौती कर जमा राशि को चेक के जरिए 10 दिनों के भीतर पुलिस मुख्यालय के कल्याण कोष में जमा कराएंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंडः कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की जंग तेज, प्रदेश भर में तैयार किए गए सर्वसुविधा युक्त अस्पताल

आदेश के मुताबिक पुलिसकर्मियों के मार्च महीने का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा. पुलिसकर्मियों की टोपी पहनने पर भी रोक लगा दी गई है.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य पुलिस की वर्दी में बदलाव किया गया है. बुधवार को इस संबंध में राज्य पुलिस के प्रभारी आईजी प्रोविजन विपुल शुक्ला ने आदेश जारी किया है. आदेश में जिक्र किया गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिसकर्मी अब से बंद आस्तीन वाली ग्रीष्मकालीन वर्दी पहने, लेकिन वर्दी के साथ पुलिस अफसरों या कर्मियों के टोपी पहनने पर पाबंदी लगायी गई है. आईजी प्रोविजन के आदेश के मुताबिक, जब तक नया आदेश जारी नहीं होता पुलिसकर्मी वर्दी न पहनें.

रांची: राज्य में कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग जारी है. सभी वर्ग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड पुलिस के 80 हजार से अधिक पुलिसकर्मी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे. बता दें कि बुधवार को राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी विपुल शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक आरक्षी से लेकर डीजीपी तक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे. सभी जिलों के एसपी, वाहिनी और इकाइयों के प्रमुखों को आदेश दिया गया है कि वह एक पुलिसकर्मियों के एक दिन का वेतन कटौती कर जमा राशि को चेक के जरिए 10 दिनों के भीतर पुलिस मुख्यालय के कल्याण कोष में जमा कराएंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंडः कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की जंग तेज, प्रदेश भर में तैयार किए गए सर्वसुविधा युक्त अस्पताल

आदेश के मुताबिक पुलिसकर्मियों के मार्च महीने का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा. पुलिसकर्मियों की टोपी पहनने पर भी रोक लगा दी गई है.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य पुलिस की वर्दी में बदलाव किया गया है. बुधवार को इस संबंध में राज्य पुलिस के प्रभारी आईजी प्रोविजन विपुल शुक्ला ने आदेश जारी किया है. आदेश में जिक्र किया गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिसकर्मी अब से बंद आस्तीन वाली ग्रीष्मकालीन वर्दी पहने, लेकिन वर्दी के साथ पुलिस अफसरों या कर्मियों के टोपी पहनने पर पाबंदी लगायी गई है. आईजी प्रोविजन के आदेश के मुताबिक, जब तक नया आदेश जारी नहीं होता पुलिसकर्मी वर्दी न पहनें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.