ETV Bharat / state

झारखंड में वैक्सीनेशन शुरू, सीएम ने कहा- कोरोना वॉरियर्स के बाद आम लोगों को लगेगा टीका - रांची कोरोना वायरस टीकाकारण

राजधानी रांची में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत सबसे पहले सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को टीका लगाया गया.

corona-vaccination-started-in-ranchi
कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 1:53 PM IST

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. टीकाकरण को लेकर सभी तरह की मुकम्मल व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई थी. पूरे झारखंड में 48 केंद्र बनाए गए हैं. वही रांची में दो टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जिसकी निगरानी जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन की तरफ से की जा रही है.

सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को लगा

कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के लिए सीएम हेमंत सोरेन सदर अस्पताल पहुंच गए है. जहां उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों का कोरोना टीका टीकरण किया जाएगा.

सदर अस्पताल पहुंचे सीएम सोरेन


सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को सबसे पहले लगा टीका
रांची के सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में सदर अस्पताल की सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को सबसे पहला टीका लगा. उस वक्त खुद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहे. टीका लगने के बाद मुख्यमंत्री ने मरियम गुड़िया का हालचाल पूछा. इसके बाद रांची स्थित मेडिका अस्पताल में कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. विजय मिश्रा को कोविशील्ड लगाया गया. प्राइवेट अस्पताल की तरफ से डॉ. विजय मिश्रा का नाम टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है. झारखंड के रांची सदर अस्पताल और नामकुम सीएचसी में पहले से चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


बोकारो में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया टीका
कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज से हो गई है. जिसमें बोकारो जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. पहले दिन बोकारो सदर अस्पताल स्थित एएन एम प्रशिक्षण केंद्र और चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र में जिले से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. जिसमें सफाई मित्रों, स्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लगाया गया.

corona-vaccination-started-in-ranchi
कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. विजय मिश्रा को लगाया गया कोविशील्ड


दुमका में डीएमसीएच और सरैयाहाट सीएचसी बना केंद्र
झारखंड की उपराजधानी दुमका में आज कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई. जिले में टीकाकरण के लिए 2 केंद्र डीएमसीएच और सरैयाहाट सीएचसी में बनाया गया है.डीएमसीएच में टीकाकरण की शुरुआत जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी की मौजूदगी में सिविल सर्जन ने करवाया. आज कुल 200 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. पहला टीका दुमका के चिकित्सक डॉ. वागीश ने लिया और फिर दूसरा डॉ. अभय कुमार को लगाया गया.

corona-vaccination-started-in-ranchi
उपायुक्त, एसपी और सिविल सर्जन ने किया दीप प्रज्वलित
पलामू में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को लगा पहला टीकापलामू जिले में नागेश्वर दुबे को पहला वैक्सीन लगाया गया. वे स्वाथ्य विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल और चैनपुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पर वैक्सीन दिया गया. वैक्सीन लेने से पहले मन मे कई लोगों की शंका थी, लेकिन वैक्सीन लेने के बाद सभी उत्साहित नजर आएं.


साहिबगंज में जोसेफ पाल को लगा टीका
साहिबगंज जिला में कोविड-19 का पहला खेप वैक्सीन पहुंचन पर जिला सदर अस्पताल में शुरुआत की गई. वैक्सीन का पहला टीका अस्पताल में काम कर रहे जोसेफ पाल को दिया गया. जिले का पहला टीका लेने वाला यह पहला व्यक्ति है. कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त, एसपी और सिविल सर्जन ने विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए किया.


खूंटी में मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाया गया केंद्र
खूंटी जिले में कोविड-19 का पहले चरण का टीकाकरण आरंभ कर दिया गया. स्वच्छता और सुरक्षा के साथ ऑनलाइन पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को एक-एक कर टीका दिया गया. सबसे पहले अजय राम और किरण देवी को खूंटी के मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में टीका दिया गया.

पाकुड़ में कोरोना के दो केंद्र
पाकुड़ जिले के दो केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम सुबह 10:30 बजे से शुरू किया गया. देश के प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पाकुड़ जिले में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया. यहां बनाए गए वैक्सिनेशन केंद्र में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वेक्सीनेटरो की तरफ से वैक्सिनेशन का कार्य किया गया.

धनबाद में सफाई कर्मियों को लगा टीका
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज से पूरे भारतवर्ष में हो गई है. धनबाद भी इसका गवाह बना है जिले के दो प्रखंड टुंडी और तोपचांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सर्वप्रथम सफाई कर्मियों को टीका लगाकर इसकी विधिवत शुरुआत की गई. आज जिले में 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए देश तैयार


विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत
वैक्सीनेशन की शुरुआत से पहले पूरी तैयारी को लेकर रांची के सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद ने ईटीवी भारत पर जानकारी देते हुए बताया कि बस कुछ देर में ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी. सदर अस्पताल के सफाई कर्मी मरियम गुड़िया को पहला टीका लगाया जाएगा. वह इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री पहुंच गए है. प्रत्येक केंद्र पर स्वास्थ्य लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

सिविल सर्जन से बातचीत करते संवाददाता हितेश चौधरी

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. टीकाकरण को लेकर सभी तरह की मुकम्मल व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई थी. पूरे झारखंड में 48 केंद्र बनाए गए हैं. वही रांची में दो टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जिसकी निगरानी जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन की तरफ से की जा रही है.

सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को लगा

कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के लिए सीएम हेमंत सोरेन सदर अस्पताल पहुंच गए है. जहां उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों का कोरोना टीका टीकरण किया जाएगा.

सदर अस्पताल पहुंचे सीएम सोरेन


सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को सबसे पहले लगा टीका
रांची के सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में सदर अस्पताल की सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को सबसे पहला टीका लगा. उस वक्त खुद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहे. टीका लगने के बाद मुख्यमंत्री ने मरियम गुड़िया का हालचाल पूछा. इसके बाद रांची स्थित मेडिका अस्पताल में कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. विजय मिश्रा को कोविशील्ड लगाया गया. प्राइवेट अस्पताल की तरफ से डॉ. विजय मिश्रा का नाम टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है. झारखंड के रांची सदर अस्पताल और नामकुम सीएचसी में पहले से चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


बोकारो में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया टीका
कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज से हो गई है. जिसमें बोकारो जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. पहले दिन बोकारो सदर अस्पताल स्थित एएन एम प्रशिक्षण केंद्र और चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र में जिले से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. जिसमें सफाई मित्रों, स्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लगाया गया.

corona-vaccination-started-in-ranchi
कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. विजय मिश्रा को लगाया गया कोविशील्ड


दुमका में डीएमसीएच और सरैयाहाट सीएचसी बना केंद्र
झारखंड की उपराजधानी दुमका में आज कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई. जिले में टीकाकरण के लिए 2 केंद्र डीएमसीएच और सरैयाहाट सीएचसी में बनाया गया है.डीएमसीएच में टीकाकरण की शुरुआत जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी की मौजूदगी में सिविल सर्जन ने करवाया. आज कुल 200 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. पहला टीका दुमका के चिकित्सक डॉ. वागीश ने लिया और फिर दूसरा डॉ. अभय कुमार को लगाया गया.

corona-vaccination-started-in-ranchi
उपायुक्त, एसपी और सिविल सर्जन ने किया दीप प्रज्वलित
पलामू में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को लगा पहला टीकापलामू जिले में नागेश्वर दुबे को पहला वैक्सीन लगाया गया. वे स्वाथ्य विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल और चैनपुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पर वैक्सीन दिया गया. वैक्सीन लेने से पहले मन मे कई लोगों की शंका थी, लेकिन वैक्सीन लेने के बाद सभी उत्साहित नजर आएं.


साहिबगंज में जोसेफ पाल को लगा टीका
साहिबगंज जिला में कोविड-19 का पहला खेप वैक्सीन पहुंचन पर जिला सदर अस्पताल में शुरुआत की गई. वैक्सीन का पहला टीका अस्पताल में काम कर रहे जोसेफ पाल को दिया गया. जिले का पहला टीका लेने वाला यह पहला व्यक्ति है. कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त, एसपी और सिविल सर्जन ने विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए किया.


खूंटी में मातृ शिशु स्वास्थ्य को बनाया गया केंद्र
खूंटी जिले में कोविड-19 का पहले चरण का टीकाकरण आरंभ कर दिया गया. स्वच्छता और सुरक्षा के साथ ऑनलाइन पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को एक-एक कर टीका दिया गया. सबसे पहले अजय राम और किरण देवी को खूंटी के मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में टीका दिया गया.

पाकुड़ में कोरोना के दो केंद्र
पाकुड़ जिले के दो केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम सुबह 10:30 बजे से शुरू किया गया. देश के प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पाकुड़ जिले में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया. यहां बनाए गए वैक्सिनेशन केंद्र में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वेक्सीनेटरो की तरफ से वैक्सिनेशन का कार्य किया गया.

धनबाद में सफाई कर्मियों को लगा टीका
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज से पूरे भारतवर्ष में हो गई है. धनबाद भी इसका गवाह बना है जिले के दो प्रखंड टुंडी और तोपचांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सर्वप्रथम सफाई कर्मियों को टीका लगाकर इसकी विधिवत शुरुआत की गई. आज जिले में 200 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए देश तैयार


विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत
वैक्सीनेशन की शुरुआत से पहले पूरी तैयारी को लेकर रांची के सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद ने ईटीवी भारत पर जानकारी देते हुए बताया कि बस कुछ देर में ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी. सदर अस्पताल के सफाई कर्मी मरियम गुड़िया को पहला टीका लगाया जाएगा. वह इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री पहुंच गए है. प्रत्येक केंद्र पर स्वास्थ्य लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

सिविल सर्जन से बातचीत करते संवाददाता हितेश चौधरी
Last Updated : Jan 16, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.