रांची: कोरोना की तेज रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन ही बचाव की एक मात्र उम्मीद है. ऐसे में झारखंड सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान तेज करने का निर्णय लिया है. सरकार के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा.
50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर
ई-टीवी भारत से बात करते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टीकाकरण अभियान की पूरी जानकारी दी है कि उनके मुताबिक राज्य सरकार ने 18 से 44 साल तक के 57 लाख लोगों को फ्री में कोरोना का टीका लगवाने का निर्णय किया है. वैक्सीनेशन के लिए भारत बायोटक को 25 लाख डोज और सीरम इंस्टिट्यूट को भी 25 लाख वैक्सीन की डोज की आपूर्ति करने का ऑर्डर दिया गया है. उन्होने 10 से 15 मई तक वैक्सीन के आने की उम्मीद जताई है, हालांकि अभी तक राज्य सरकार को केवल 1 लाख 34 हजार डोज ही दोनों कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई गई है.
केंद्र के कारण वैक्सीनेशन में देरीः स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वैक्सीनेशन में देरी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहाराया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने एक देश में तीन तरह का टैरिफ लाकर भ्रम फैला दिया है. इसके साथ बन्ना गुप्ता ने विदेशों में वैक्सीन भेजने की केंद्र की नीति पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा झारखंड सरकार ने विकट परिस्थिति में बेहतरीन निर्णय लिया है. उन्होंने कहा 2250 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली गई है. और वैक्सीन आते ही टीकाकरण अभियान को शुरू किया जाएगा.