रांची: झारखंड में तेजी से वैक्सीनेशन चल रहा है. इसी बीच कुछ समस्या के कारण 18 प्लस वाले लोगों का स्लॉट बुक नहीं किया जा रहा था. हालांकि एक बार फिर से 18 प्लस वालों के लिए स्लॉट बुक किया जा सकेगा. जिले में 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए कई सेंटर बनाये गये हैं. जहां रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करा चुके लोगों को टीका दिया जा रहा है. वहीं, इस वर्ग के जो लोग स्लॉट बुक नहीं करवा पाए हैं उनके लिए आज रात 9 बजे से स्लॉट पब्लिश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रांची के लोग खूंटी जाकर लगवा रहे कोरोना का टीका, स्थानीय लोगों में जागरुकता का अभाव
रात 9 बजे से स्लॉट होगा पब्लिश
18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए रांचीवासी शनिवार रात 9 बजे से स्लॉट बुक कर सकते हैं. आगामी पांच दिनों यानी 27 मई 2021 तक के लिए स्लॉट पब्लिश किया जाएगा. जिसमें जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों के लिए स्लाॅट बुक किए जा सकते हैं. लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार टीकाकरण केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन भी कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद बुक होगा स्लॉट
18 प्लस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही स्लॉट बुक होगा. गूगल प्ले स्टोर से CoWIN ऐप डाउनलोड कर या http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक किया जा सकता है. स्लाॅट बुक करने के बाद केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचकर वैक्सीन लिया जा सकता है. जिस टीकाकरण केंद्र में स्लॉट बुक किया गया है वही वैक्सीनेशन की सुविधा होगी अन्य केंद्र में नहीं होगी.
71 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन जारी
रांची में 71 टीकाकरण केन्द्रों में 45 प्लस और 18 प्लस लोगों के टीकाकरण का काम भी जारी है. उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को रोटरी क्लब में बनाये गये वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने केन्द्र में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, नर्सों और वैक्सीन लेने आए लोगों से बात भी की. उन्होंने कहा कोरोना के खिलाफ वैक्सीन अचूक हथियार है ऐसे में वैक्सीन ले रहे लोग आस पास के लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें.
100 ऑक्सीमीटर की मदद
वैक्सीनेशन अभियान के दौरान रोटरी क्लब की ओर से जिला प्रशासन को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग स्वरुप 100 ऑक्सीमीटर दिये गये. इसके बाद उपायुक्त ने रोटरी क्लब को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में विभिन्न संगठनों द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है. वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डाॅ अनंत सिन्हा ने आगे भी मदद का भरोसा दिया. इस दौरान क्लब के सचिव दीपक श्रीवास्तव, मुकेश तनेजा, सुमित अग्रवाल, प्रवीण राजगढ़िया, हरमिंदर सिंह, मनीष जालान और हितेश भगत उपस्थित थे.
पंचायत स्तर पर ऑक्सीमीटर का उपयोग
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए पंचायत स्तर पर गठित टीम गांव में घर-घर जाकर लोगों का मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है. यही रोटरी क्लब की ओर से दिये गये ऑक्सीमीटर का उपयोग करेगी. इस टीम में सहिया, सहायिका और स्वयं सहायता समूह की दीदीयां हैं, जो ट्रेनिंग के बाद विभिन्न पंचायतों में मेडिकल स्क्रीनिंग का काम कर रही हैं.
डीसी का जनप्रतिनिधियों से अपील
उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगों में टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने में जनप्रतिनिधि रोल माॅडल बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भी गांव-गांव में लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन के नामित पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर टीकाकरण को लेकर लोगों की गलतफहमियां दूर कर रहे हैं.