रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति बढ़ गई है. महज पांच दिन में ही 208 नए केस मिल चुके हैं. इन संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक हिस्सेदारी कोडरमा जिले के संक्रमितों की है. इससे कोडरमा कोरोना संक्रमण के लिहाज से झारखंड का नया हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है. पांच दिनों में कोडरमा में कोरोना के 85 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ कोविड 19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का भी खतरा बढ़ गया है.
24 दिसंबर को राज्य में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें 22 कोडरमा के ही हैं. यह स्थिति तब है, जब कोडरमा में संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी. वहीं शुक्रवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 236 से बढ़कर 273 हो गई है.
रांची में भी मिले 22 नए संक्रमित मरीज
राज्य में 24 दिसंबर को 32799 सैंपल की जांच हुई. इसमें 55 कोरोना पॉजिटिव मिले. इसमें कोडरमा में 22 और रांची में 22 नए संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा धनबाद में 6, पूर्वी सिंहभूम जिले में 2 और बोकारो, रामगढ़, सरायकेला में 1-1 पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही बोकारो में 2, पूर्वी सिंहभूम में 4, सिमडेगा में 1 और रांची में 11 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
शुक्रवार शाम तक बोकारो में 6, चतरा में 3, धनबाद में 19, पूर्वी सिंहभूम में 25, गुमला में 8, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 90, रांची में 113, सिमडेगा में 1, पश्चिमी सिंहभूम में 1, सरायकेला खरसावां में 1 एक्टिव केस थे. वहीं, लोहरदगा, खूंटी, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज आदि जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है.
पांच दिनों में मिले 208 नए संक्रमित
पिछले पांच दिनों के भीतर राज्य में कोरोना के 208 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें 173 यानी 83 प्रतिशत केस तीन जिलों में हैं. कोडरमा 85, रांची में 68 और जमशेदपुर में 20 मरीज मिले हैं. राज्य में 20 दिसंबर को 7 डेज डबलिंग 13787 दिन का था. वहीं 23 दिसंबर को यानी चार दिन में ही घटकर 8927 दिन का हो गया था औप 24 दिसंबर को उसमें और कमी आई है. यह घटकर 7473 दिन हो गया है. वहीं रिकवरी रेट भी 98.47 प्रतिशत से घटकर 98.45 प्रतिशत हो गया है.
1.51 लाख लोगों ने लगवाया टीका
झारखंड में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 24 दिसंबर को 1 लाख 51 हजार 211 लोगों ने टीका लगवाया. इसमें 54 हजार 304 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 96 हजार 907 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई. राज्य में 1 करोड़ 80 लाख 67 हजार 819 यानी 75 प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 1 करोड़ 5 लाख 13 हजार 211 यानी 44 प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.