रांची: झारखंड में 30 जुलाई 2021 को जारी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5 हजार 128 हो गई है. 30 जुलाई को 51 हजार 265 सैंपलों की जांच में 32 नए संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 03 लाख 47 हजार 137 पर पहुंच गया. 30 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक 29 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई है. फिलहाल राज्य में कोरोना के अभी 260 एक्टिव केस हैं.
![corona infection in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12627264_3.png)
ये भी पढ़ें- Jharkhand Unlock: झारखंड में शर्तों के साथ स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोलने की छूट, इंटर स्टेट बस सेवा की भी अनुमति
बोकारो में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
30 जुलाई को राज्य के 12 जिलों में संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है. हालांकि इस दिन झारखंड के जिलों में सबसे ज्यादा 07 केस बोकारो में, 06 केस रांची में, 04 केस रामगढ़ में मिले हैं जबकि जमशेदपुर और गढ़वा में 03-03 केस मिले हैं. देवघर,गिरिडीह, गोड्डा,हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी,लोहरदगा,पाकुड़, पलामू,सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 12 जिले रहे जहां 30 जुलाई को कोई नया केस नहीं मिला है.
![Data of 30 July of corona infection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12627264_1.png)
98.44 फीसदी पर पहुंचा रिकवरी रेट
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट जहां 0.01% है. वहीं 7डेज डबलिंग-डे 7688.52 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.44 % है तो मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
94 हजार लोगों ने लगवाया टीका
30 जुलाई को राज्य के 1489 वैक्सीनेशन सेंटर पर 94 हजार 12 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. जिसमें 67 हजार 789 लोगों ने पहली डोज और 26 हजार 223 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई.
![vaccination in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12627264_2.png)
कितने लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज
30 जुलाई को 18 प्लस के 55 हजार 565 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इसके अलावे 45 प्लस के 9 हजार 925 और 60 प्लस के 2 हजार 252 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.
कितने लोगों ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज
30 जुलाई को 18 प्लस के 10 हजार 517 लोगों को सेंकेंड डोज दी गई, 45 प्लस के 10 हजार 375 और 60 प्लस के 4 हजार 321 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. राज्य में अब तक 94 लाख 49 हजार 910 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, जिसमें 76 लाख 81 हजार 695 लोगों ने पहला डोज और 17 लाख 68 हजार 215 लोगों ने दोनों डोज ले ली है.