रांची: राज्य में सोमवार को जारी किए गए कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 19 जिले में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. 30 अगस्त यानि सोमवार को राज्य में 55,054 लोगों के सैंपल की जांच में 13 नए केस मिले हैं. इस तरह राज्य में अब तक हुए 01 करोड़ 32 लाख 84 हजार 190 सैंपल की जांच में कुल 03 लाख 47 हजार 855 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें 19 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 03 लाख 42 हजार 585 हो गई है. वहीं 5,132 लोगों की जान जा चुकी है. आज की तारीख में भी राज्य में कोरोना के 138 एक्टिव केस बचे हैं.
ये भी पढ़ें- दूसरी आईडी और नंबर बदलकर दोबारा ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन! COWIN ऐप में बड़ा फॉल्ट
5 जिलों में मिले संक्रमण के 13 नए मामले
30 अगस्त को राज्य में कोरोना के 13 नए केस मिले हैं. जिसमें आधे से ज्यादा 07 केस रांची के हैं. झारखंड के 24 में से 19 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिला है. रांची में 07, देवघर और धनबाद में 02-02, साहिबगंज और लातेहार में 01-01 केस मिले हैं.
बोकारो, चतरा, जमशेदपुर, दुमका, गोड्डा, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में एक भी नया केस नहीं मिला है.
राज्य में 98.48% कोरोना का रिकवरी रेट
राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट आज भी 0.00% रहा है. वहीं 7 डेज डबलिंग बढ़कर 16875.6 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
1 लाख से ज्यादा लोगों ने ली वैक्सीन
झारखंड में 30 अगस्त को कुल 01 लाख 45 हजार 492 लोगों ने वैक्सीन ली. जिसमें 1,11,286 लोगों ने पहला डोज और 34206 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वाले लोगों में 85,530 लोग 18 प्लस के, 20618 लोग 45 प्लस के और 5124 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले लोगों में 20968 लोग 18 प्लस के, 9361 लोग 45 प्लस के और 3325 लोग 60 प्लस के रहे ।