ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 55 नए मरीज, सिर्फ 340 एक्टिव केस - झारखंड कोरोना ट्रैकर

झारखंड के लिए अच्छी खबर है, कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है. कई जिलों में नए मरीज नहीं मिल रहे हैं. रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. अब राज्य में महज 340 एक्टिव केस ही बचे हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 8:03 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण होता नजर आ रहा है. शुक्रवार 16 जुलाई को 56,552 सैंपल के टेस्ट में 55 नए संक्रमित मिले. वहीं 51 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे. अच्छी खबर यह है कि, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. वहीं, कोरोना के सिर्फ 340 एक्टिव केस ही बचे हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में 74 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, रिम्स की लापरवाही से बंद रहा कोरोना टीका केंद्र


09 जिलों में कोई नया केस नहीं
शुक्रवार को राज्य के चतरा, गोड्डा, गिरिडीह, खूंटी, हजारीबाग, पाकुड़, सिमडेगा, साहिबगंज, सरायकेला ऐसे 09 जिले रहे, जहां एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला. वहीं सबसे ज्यादा 17 नए संक्रमित पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले. रांची में 07, प. सिंहभूम में 04, गुमला में 04, बोकारो, देवघर, पलामू और लातेहार में 03-03 केस मिले हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
16 जुलाई के आंकड़े
14 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में हुए कोरोना से मुक्तशुक्रवार को सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में ठीक हुए. वहीं बोकारो में 09, रांची-साहिबगंज में 05-05 और पलामू- प. सिंहभूम में 04-04 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.42%राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% रह गया है. जबकि 5439.82 दिन 7 डेज डबलिंग डे है तो 98.42% रिकवरी रेट है.
corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

अबतक 81,92,121 लोगों ने लिया वैक्सीन

राज्य में 16 जुलाई को 01 लाख 72 हजार 639 लोगों को टीका लगाया गया. जिसमें 01 लाख 11 हजार 822 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. जबकि 60817 लोगों को दूसरी डोज दी गई. पहला डोज लेने वाले 111822 लोगों में 90435 लोग 18 प्लस, 17513 लोग 45 प्लस के और 3742 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 60817 लोगों में 1747 लोग 18 प्लस के, 41734 लोग 45 प्लस के और 15689 लोग 60 प्लस के थे. राज्य में अबतक 81 लाख 92 हजार 121 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. जिसमें 67 लाख 32 हजार 688 लोगों ने पहली डोज और 14 लाख 59 हजार 433 लोगों ने दूसरी डोज ली है.

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण होता नजर आ रहा है. शुक्रवार 16 जुलाई को 56,552 सैंपल के टेस्ट में 55 नए संक्रमित मिले. वहीं 51 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे. अच्छी खबर यह है कि, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. वहीं, कोरोना के सिर्फ 340 एक्टिव केस ही बचे हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में 74 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, रिम्स की लापरवाही से बंद रहा कोरोना टीका केंद्र


09 जिलों में कोई नया केस नहीं
शुक्रवार को राज्य के चतरा, गोड्डा, गिरिडीह, खूंटी, हजारीबाग, पाकुड़, सिमडेगा, साहिबगंज, सरायकेला ऐसे 09 जिले रहे, जहां एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला. वहीं सबसे ज्यादा 17 नए संक्रमित पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले. रांची में 07, प. सिंहभूम में 04, गुमला में 04, बोकारो, देवघर, पलामू और लातेहार में 03-03 केस मिले हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
16 जुलाई के आंकड़े
14 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में हुए कोरोना से मुक्तशुक्रवार को सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में ठीक हुए. वहीं बोकारो में 09, रांची-साहिबगंज में 05-05 और पलामू- प. सिंहभूम में 04-04 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.42%राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01% रह गया है. जबकि 5439.82 दिन 7 डेज डबलिंग डे है तो 98.42% रिकवरी रेट है.
corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

अबतक 81,92,121 लोगों ने लिया वैक्सीन

राज्य में 16 जुलाई को 01 लाख 72 हजार 639 लोगों को टीका लगाया गया. जिसमें 01 लाख 11 हजार 822 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. जबकि 60817 लोगों को दूसरी डोज दी गई. पहला डोज लेने वाले 111822 लोगों में 90435 लोग 18 प्लस, 17513 लोग 45 प्लस के और 3742 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 60817 लोगों में 1747 लोग 18 प्लस के, 41734 लोग 45 प्लस के और 15689 लोग 60 प्लस के थे. राज्य में अबतक 81 लाख 92 हजार 121 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. जिसमें 67 लाख 32 हजार 688 लोगों ने पहली डोज और 14 लाख 59 हजार 433 लोगों ने दूसरी डोज ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.