ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना से 09 और लोगों की मौत, नए मरीजों की संख्या में आई कमी - Jharkhand Corona Update

Jharkhand Corona Update चिंताजनक है. 21 जनवरी को झारखंड में कोरोना से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो हजार से अधिक नए मरीज मिले. राहत की बात है कि बीते दिन के मुकाबले नए मरीज मिलने की संख्या में कमी आई है... पढ़ें पूरी रिपोर्ट

corona update jharkhand today more than two thousand infected found in corona test in Jharkhand
झारखंड में कोरोना से 09 और लोगों की मौत, नए मरीजों के मिलने में आई कमी
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 9:03 AM IST

रांचीः Jharkhand Corona Update चिंताजनक है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार भले ही थोड़ी कम हुई है पर कोरोना संक्रमितों की लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय बने हैं. 21 जनवरी को 09 लोगों की मौत की कोरोना से हुई है. इसी के साथ झारखंड में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5244 हो गई है. जबकि झारखंड में 21 जनवरी को 63940 सैंपल की जांच में 2015 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस बीच 3814 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को 3814 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 23770 है.

ये भी पढ़ें-7 फरवरी तक झारखंड में सामान्य हो जाएगी कोरोना की स्थिति! डॉक्टरों ने कहा- राज्य में थर्ड वेव आकर चला गया

सभी जिलों में मिले नए संक्रमितः झारखंड के सभी जिलों में शुक्रवार को कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 21 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा 487 केस रांची में मिले हैं, जमशेदपुर में 466 नए मामले मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. शुक्रवार को झारखंड में चार जिले ऐसे रहे जहां नए संक्रमण केस मिलने की संख्या 100 के पार रही है. इनमें झारखंड की राजधानी रांची भी शामिल है.


21 जनवरी 2022 को यहां इतने नए केस मिलेः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 487 नए केस मिले हैं, वहीं जमशेदपुर में 466 नए संक्रमित मिले हैं. इसी तरह बोकारो में 116, चतरा में 92, देवघर में 50, धनबाद में 53, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 146, गुमला में 25, हजारीबाग में 17, जामताड़ा में 03, खूंटी में 63, कोडरमा में 14, लातेहार में 72, लोहरदगा में 23, पलामू में 31, पाकुड़ में 24, रामगढ़ में 18, सिमडेगा में 73, पश्चिमी सिंहभूम में 57, दुमका में 87, गढ़वा में 11, साहिबगंज में 66 और सरायकेला में 19 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 23770 है . वहीं Covid19 से 21 जनवरी 2022 को 09 लोगों की मौत हुई है. इसमें देवघर में 02, जमशेदपुर में 03, धनबाद में 01, खूंटी में 01 और रांची में 02 लोग कोरोना से हार गए.


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.52% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 133.75 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 93.04% से है और मोर्टेलिटी रेट 1.25 % है. इस मामली सुधार से लोगों को राहत मिलने का इशारा मिल रहा है, लेकिन अभी कोरोना पर नियंत्रण पर काफी काम बाकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की वजह से बढ़ रही मनोरोगियों की संख्या! मन को स्थिर रखने के लिए क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहरनए संक्रमित
रांची487
पूर्वी सिंहभूम466
गोड्डा146
बोकारो116
चतरा92
दुमका87
सिमडेगा73
लातेहार72
साहिबगंज66
खूंटी63



वैक्सीनेशन में झारखंडः झारखंड में 21 जनवरी को 15 से 17 वर्ष के 34945 किशोरों ने वैक्सीन लिया है,अब तक 809139 किशोरों ने वैक्सीन ले लिया है. वहीं 18+ ग्रुप के 2,00,57,455 (83% ) लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1,25,27,117 (52% ) लोगों को वैक्सीन की दूसरा डोज दी जा चुकी है. राज्य में 21 जनवरी को 1771 हेल्थ केयर वर्कर, 2481 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 2040 comorbid वाले बुजुर्गों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया.

झारखंड में कोरोना के लिए तैयार ज्यादातर बेड खालीः स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 21 जनवरी 2022 की सुबह तक कोरोना के कुल केस 25578 थे जिसमें से 575 सिम्प्टोमैटिक और 25003 एसिम्प्टोमैटिक थे. बिना लक्षण वाले सभी संक्रमित मुख्यमंत्री कोरोना किट के साथ होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 340 संक्रमित नॉर्मल बेड पर,200 संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर ,30 ICU में और 05 संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं. इस तरह कम ही लोगों को अस्पताला लाना पड़ा है.

रांचीः Jharkhand Corona Update चिंताजनक है. झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार भले ही थोड़ी कम हुई है पर कोरोना संक्रमितों की लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय बने हैं. 21 जनवरी को 09 लोगों की मौत की कोरोना से हुई है. इसी के साथ झारखंड में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5244 हो गई है. जबकि झारखंड में 21 जनवरी को 63940 सैंपल की जांच में 2015 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस बीच 3814 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को 3814 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 23770 है.

ये भी पढ़ें-7 फरवरी तक झारखंड में सामान्य हो जाएगी कोरोना की स्थिति! डॉक्टरों ने कहा- राज्य में थर्ड वेव आकर चला गया

सभी जिलों में मिले नए संक्रमितः झारखंड के सभी जिलों में शुक्रवार को कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 21 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं, उसमें सबसे ज्यादा 487 केस रांची में मिले हैं, जमशेदपुर में 466 नए मामले मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. शुक्रवार को झारखंड में चार जिले ऐसे रहे जहां नए संक्रमण केस मिलने की संख्या 100 के पार रही है. इनमें झारखंड की राजधानी रांची भी शामिल है.


21 जनवरी 2022 को यहां इतने नए केस मिलेः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 487 नए केस मिले हैं, वहीं जमशेदपुर में 466 नए संक्रमित मिले हैं. इसी तरह बोकारो में 116, चतरा में 92, देवघर में 50, धनबाद में 53, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 146, गुमला में 25, हजारीबाग में 17, जामताड़ा में 03, खूंटी में 63, कोडरमा में 14, लातेहार में 72, लोहरदगा में 23, पलामू में 31, पाकुड़ में 24, रामगढ़ में 18, सिमडेगा में 73, पश्चिमी सिंहभूम में 57, दुमका में 87, गढ़वा में 11, साहिबगंज में 66 और सरायकेला में 19 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 23770 है . वहीं Covid19 से 21 जनवरी 2022 को 09 लोगों की मौत हुई है. इसमें देवघर में 02, जमशेदपुर में 03, धनबाद में 01, खूंटी में 01 और रांची में 02 लोग कोरोना से हार गए.


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.52% है, वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 133.75 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 93.04% से है और मोर्टेलिटी रेट 1.25 % है. इस मामली सुधार से लोगों को राहत मिलने का इशारा मिल रहा है, लेकिन अभी कोरोना पर नियंत्रण पर काफी काम बाकी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की वजह से बढ़ रही मनोरोगियों की संख्या! मन को स्थिर रखने के लिए क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहरनए संक्रमित
रांची487
पूर्वी सिंहभूम466
गोड्डा146
बोकारो116
चतरा92
दुमका87
सिमडेगा73
लातेहार72
साहिबगंज66
खूंटी63



वैक्सीनेशन में झारखंडः झारखंड में 21 जनवरी को 15 से 17 वर्ष के 34945 किशोरों ने वैक्सीन लिया है,अब तक 809139 किशोरों ने वैक्सीन ले लिया है. वहीं 18+ ग्रुप के 2,00,57,455 (83% ) लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1,25,27,117 (52% ) लोगों को वैक्सीन की दूसरा डोज दी जा चुकी है. राज्य में 21 जनवरी को 1771 हेल्थ केयर वर्कर, 2481 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 2040 comorbid वाले बुजुर्गों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया.

झारखंड में कोरोना के लिए तैयार ज्यादातर बेड खालीः स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 21 जनवरी 2022 की सुबह तक कोरोना के कुल केस 25578 थे जिसमें से 575 सिम्प्टोमैटिक और 25003 एसिम्प्टोमैटिक थे. बिना लक्षण वाले सभी संक्रमित मुख्यमंत्री कोरोना किट के साथ होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 340 संक्रमित नॉर्मल बेड पर,200 संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर ,30 ICU में और 05 संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं. इस तरह कम ही लोगों को अस्पताला लाना पड़ा है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.