रांची: झारखंड में दूसरी लहर के कोरोना वायरस(Corona Virus) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. मंगलवार की बात करें तो पूरे राज्य में मात्र 94 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 148 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 28 जून को 2 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 5,113 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 949 रह गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड पहुंचा कोरोना टीका स्पूतनिक-वी, सिर्फ मेदांता अस्पताल में है उपलब्ध
जमशेदपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
मंगलवार को जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 20 मरीज पाए गए हैं. वहीं, सिमडेगा में 8, बोकारो में 7 नए मरीज, हजारीबाग में 6 मरीज, रांची में मात्र 3 नए मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मौत हुई है. बोकारो और धनबाद जिले में कोरोना की वजह से एक-एक मरीज की जान गई है.
अब तक 68,30,699 लोगों ने ली वैक्सीन
29 जून को राज्य में कुल 59,613 लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगायी गयी. जिसमें से 57,72,132 लोगों ने पहला डोज लिया. जबकि 10,58,567 लोगों ने 2nd डोज लिया है. राज्य में अब तक 68,30,699 लोगों ने टीका लिया है.
राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा
राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.03% रह गया है. वहीं, 7 डेज डबिंग 2741.43 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट(Recovery Rate) भी बढ़ कर 98.24% हो गया है. जबकि मोर्टालिटी रेट(Mortality Rate) 1.47% है.