ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 94 नए मरीज, 2 की मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 94 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, 148 लोगों ने कोरोना को मात दिय़ा है. वहीं, संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब कोरोना के महज 949 एक्टिव केस बचे हैं. राज्य में अब तक 68,30,699 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 57,72,132 लोगों को पहला डोज और 10,45,915 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 9:05 AM IST

रांची: झारखंड में दूसरी लहर के कोरोना वायरस(Corona Virus) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. मंगलवार की बात करें तो पूरे राज्य में मात्र 94 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 148 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 28 जून को 2 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 5,113 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 949 रह गई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड पहुंचा कोरोना टीका स्पूतनिक-वी, सिर्फ मेदांता अस्पताल में है उपलब्ध

जमशेदपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

मंगलवार को जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 20 मरीज पाए गए हैं. वहीं, सिमडेगा में 8, बोकारो में 7 नए मरीज, हजारीबाग में 6 मरीज, रांची में मात्र 3 नए मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मौत हुई है. बोकारो और धनबाद जिले में कोरोना की वजह से एक-एक मरीज की जान गई है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

अब तक 68,30,699 लोगों ने ली वैक्सीन

29 जून को राज्य में कुल 59,613‬‬ लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगायी गयी. जिसमें से 57,72,132 लोगों ने पहला डोज लिया. जबकि 10,58,567 लोगों ने 2nd डोज लिया है. राज्य में अब तक 68,30,699 लोगों ने टीका लिया है.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा

राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.03% रह गया है. वहीं, 7 डेज डबिंग 2741.43 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट(Recovery Rate) भी बढ़ कर 98.24% हो गया है. जबकि मोर्टालिटी रेट(Mortality Rate) 1.47% है.

corona-tracker-of-jharkhand
29 जून के आंकड़े
झारखंड के सुदूर और ग्रामीण इलाकों में टीका घर की व्यवस्था बढ़ाने के लिए राज्य के स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव एके सिंह ने भारत सरकार से आग्रह किया. उन्होंने मांग की है कि निजी अस्पतालों को मिलने वाले 25% टीका में 20% टीका राज्य सरकार को मुहैया कराई जाए. झारखंड के निजी अस्पतालों को मात्र 5 प्रतिशत उपलब्ध कराया जाए ताकि ग्रामीण और सुदूर इलाकों में राज्य सरकार सही से टीकाकारण अभियान चलाकर एक-एक व्यक्ति को टीका लगा सके.

रांची: झारखंड में दूसरी लहर के कोरोना वायरस(Corona Virus) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. मंगलवार की बात करें तो पूरे राज्य में मात्र 94 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 148 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. 28 जून को 2 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 5,113 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 949 रह गई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड पहुंचा कोरोना टीका स्पूतनिक-वी, सिर्फ मेदांता अस्पताल में है उपलब्ध

जमशेदपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

मंगलवार को जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 20 मरीज पाए गए हैं. वहीं, सिमडेगा में 8, बोकारो में 7 नए मरीज, हजारीबाग में 6 मरीज, रांची में मात्र 3 नए मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं, पूरे राज्य में कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मौत हुई है. बोकारो और धनबाद जिले में कोरोना की वजह से एक-एक मरीज की जान गई है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

अब तक 68,30,699 लोगों ने ली वैक्सीन

29 जून को राज्य में कुल 59,613‬‬ लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगायी गयी. जिसमें से 57,72,132 लोगों ने पहला डोज लिया. जबकि 10,58,567 लोगों ने 2nd डोज लिया है. राज्य में अब तक 68,30,699 लोगों ने टीका लिया है.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा

राज्य में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.03% रह गया है. वहीं, 7 डेज डबिंग 2741.43 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट(Recovery Rate) भी बढ़ कर 98.24% हो गया है. जबकि मोर्टालिटी रेट(Mortality Rate) 1.47% है.

corona-tracker-of-jharkhand
29 जून के आंकड़े
झारखंड के सुदूर और ग्रामीण इलाकों में टीका घर की व्यवस्था बढ़ाने के लिए राज्य के स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव एके सिंह ने भारत सरकार से आग्रह किया. उन्होंने मांग की है कि निजी अस्पतालों को मिलने वाले 25% टीका में 20% टीका राज्य सरकार को मुहैया कराई जाए. झारखंड के निजी अस्पतालों को मात्र 5 प्रतिशत उपलब्ध कराया जाए ताकि ग्रामीण और सुदूर इलाकों में राज्य सरकार सही से टीकाकारण अभियान चलाकर एक-एक व्यक्ति को टीका लगा सके.
Last Updated : Jun 30, 2021, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.