रांचीः झारखंड में 24 जून को हुई 50,454 सैंपल की जांच में कोरोना के 114 नए केस मिले, जबकि पिछले 24 घंटे में 252 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. इस बीच करोना के दूसरे वेब में आज दुमका में 1 और पूर्वी सिंहभूम में 1 मौत हुई. राज्य में अबतक 5,106 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,224 रह गई है.
ये भी पढ़ेंः-Delta Plus Variant: देश में डेल्टा प्लस के संक्रमित मिलने पर केंद्र सरकार का अलर्ट, राज्यों को दिए निर्देश
राज्य के इन 2 जिलों में ही दो अंकों में मिले नए संक्रमित
गुरुवार को राज्य के 2 जिले रांची में 15 और सिमडेगा में 10 नए संक्रमित मिले, जबकि दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और पलामू ऐसे जिले रहे जहां एक भी नए संक्रमित नहीं मिले.
इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हुए ठीक
पिछले 24 घंटे में जिन 5 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित ठीक हुए उसमें रांची में 99, पूर्वी सिंहभूम में 20, हजारीबाग में 18, चतरा में 21 और धनबाद में 19 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए.
राज्य में कोरोना का ग्रोथ रेट घटा रिकवरी रेट बढ़ा
राज्य में कोरोना का सेवेन डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.03% रह गया है. वहीं, सेवन डेज डबिंग 2206.13 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़ कर 98.16% हो गया है जबकि मोर्टालिटी रेट अभी भी 1.48% है.
1 लाख 7 हजार 455 लोगों ने ली वैक्सीन
24 जून को राज्य में कुल 1 लाख 7 हजार 455 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया, जिसमें से 93 हजार 549 लोगों ने 1st डोज और 13,906 लोगों में 2nd डोज लिया है. राज्य में अबतक 52 लाख 63 हजार 313 लोगों ने 1st डोज और 9 लाख 78 हजार 590 लोगों में 2nd डोज लिया है, यानि कुल 62 लाख 41 हजार 903 लोगों ने टीका लिया है.