ETV Bharat / state

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 427 नए केस, 10 लोगों की गई जान

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 427 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 39 हजार 930 हो गई है. वहीं, 10 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अब तक 43,06,692 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 35,80,414 लोगों को पहला डोज और 7,26,278 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Jun 4, 2021, 8:00 AM IST

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 427 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 39 हजार 930 हो गई है. गुरुवार को झारखंड में कोरोना से 10 लोगों की जान चली गई. इस बीच 1,103 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,537 हो गई है.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

चार जिलों में 10 लोगों की कोरोना से मौत

राज्य में कोरोना से 24 में से 17 जिलों में कोई मौत नहीं हुई और जिन सात जिलों में कोरोना से मौत हुई हैं उनमें सबसे रांची, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम में 02-02 मौत और बोकारो, धनबाद, हजारीबाग और रामगढ़ में 01-01 मौत हुई है. राज्य में अबतक 5,021 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

झारखंड में 3 जून को सबसे ज्यादा 48 संक्रमित रांची में मिले है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 46, हजारीबाग में 29 और बोकारो में 33 संक्रमित मिले है. हालांकि सबसे ज्यादा 172 रांची में ठीक हुए हैं. इधर, पूर्वी सिंहभूम में 148 मरीज, गढ़वा में 96, चतरा में 91 और सिमडेगा में 59 संक्रमित ठीक हुए हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
3 जून के आंकड़े

राज्य में 96.30% के करीब पहुंचा रिकवरी रेट

राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 96.30% हो गयी है. वहीं, 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.19% रह गया है. 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 363.03 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट आज भी 1.47% पर स्थिर रहा है.

43,06,692 लोगों को दी गई वैक्सीन

गुरुवार को 36,914 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 43,06,692 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 35,80,414 लोगों को पहला डोज और 7,26,278 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 427 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 39 हजार 930 हो गई है. गुरुवार को झारखंड में कोरोना से 10 लोगों की जान चली गई. इस बीच 1,103 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,537 हो गई है.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

चार जिलों में 10 लोगों की कोरोना से मौत

राज्य में कोरोना से 24 में से 17 जिलों में कोई मौत नहीं हुई और जिन सात जिलों में कोरोना से मौत हुई हैं उनमें सबसे रांची, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम में 02-02 मौत और बोकारो, धनबाद, हजारीबाग और रामगढ़ में 01-01 मौत हुई है. राज्य में अबतक 5,021 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

झारखंड में 3 जून को सबसे ज्यादा 48 संक्रमित रांची में मिले है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 46, हजारीबाग में 29 और बोकारो में 33 संक्रमित मिले है. हालांकि सबसे ज्यादा 172 रांची में ठीक हुए हैं. इधर, पूर्वी सिंहभूम में 148 मरीज, गढ़वा में 96, चतरा में 91 और सिमडेगा में 59 संक्रमित ठीक हुए हैं.

corona-tracker-of-jharkhand
3 जून के आंकड़े

राज्य में 96.30% के करीब पहुंचा रिकवरी रेट

राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 96.30% हो गयी है. वहीं, 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.19% रह गया है. 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 363.03 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट आज भी 1.47% पर स्थिर रहा है.

43,06,692 लोगों को दी गई वैक्सीन

गुरुवार को 36,914 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 43,06,692 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 35,80,414 लोगों को पहला डोज और 7,26,278 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.