ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में मौत का आंकड़ा हुआ 50 से कम

author img

By

Published : May 17, 2021, 8:50 AM IST

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,321 नए केस मिले और 48 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 35,85,357 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 29,19,164 लोगों को पहला डोज और 6,66,193 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona-tracker-of-jharkhand
कोरोना ट्रैकर

रांची: राज्य में कोरोना अब कमांड में आ रहा है. सिर्फ मौत के आंकड़े नहीं बल्कि हर दिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में कमी और बड़ी संख्या में इलाज करा रहे मरीजों के ठीक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है. जिससे यह दर्शाता है कि राज्य में हालात ऐसे नहीं है जैसा महीने की शुरुआत में थे. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,321 नए मामले पाए गए. सोमवार को झारखंड में कोरोना से 48 लोगों की जान चली गई. इस बीच 7,119 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 36,540 हो गई है.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सानेशन का आंकड़ा

पिछले 4-5 दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या के चलते रिकवरी रेट काफी बढ़ा है और यह राष्ट्रीय औसत से ऊपर हो गया है. कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 86.99 % हो गया है जो राष्ट्रीय रिकवरी रेट 84.2 % से ज्यादा है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

आइये जानें, मई महीने में किस दिन कितनी हुई मौत

तारीखमौत के आंकड़े
01 मई159 मौत
02 मई115 मौत
03 मई129 मौत
04 मई132 मौत
05 मई141 मौत
06 मई133 मौत
07 मई136 मौत
08 मई141 मौत
09 मई097 मौत
10 मई129 मौत
11 मई103 मौत
12 मई97 मौत
13 मई108 मौत
14 मई76 मौत
15 मई65 मौत
16 मई48 मौत
corona-tracker-of-jharkhand
16 मई का आंकड़ा

इन पांच जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौत
राज्य में 16 मई कोरोना से हुई 48 मौत में सबसे ज्यादा 18 मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 07, बोकारो में 04, हजारीबाग में 03 और पलामू में 03 लोगों की मौत हुई है.

इन 9 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं
16 मई को चतरा, गिरिडीह, गुमला, लातेहार, पाकुड़, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला औए पश्चिमी सिंहभूम ऎसे 09 जिले जहां एक भी मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई.

इन सात जिलो में 01-01मौत
16 मई को देवघर, गढ़वा, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा और लोहरदगा ऐसे जिले रहे जहां 01-01 संक्रमित की इलाज के दौरान मौतें हुई.

रांची में घट रहा है केस
16 मई को राज्य में मिले 2,321 नए संक्रमित में से सबसे ज्यादा 255 केस रांची में मिले, जमशेदपुर में 208 मरीज, हजारीबाग में 104 मरीज, पलामू में 144 मरीज, बोकारो में 233, दुमका में 18, गढ़वा में 81, गिरिडीह में 64 मरीज, गोड्डा में 45, गुमला में 64 मरीज, कोडरमा में 81, देवघर में 95 मरीज, लातेहार में 105 मरीज, रामगढ़ में 86 मरीज, चाईबासा में 166 मरीज, धनबाद में 138 मरीज, खूंटी में 72 मरीज मिले हैं.

राज्य में अभी कोरोना के 41,386 एक्टिव केस
राज्य में अभी तक 3,15,502 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 2,74,453 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. जबकि 4.479 लोगों की जिंदगी कोविड-19 से चली गई है.

रिकवरी रेट में ग्रोथ

राज्य में लॉकडाउन और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के बाद मई महीने का डेटा बताते है कि धीरे-धीरे राज्य में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. 01 मई को जहां राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 2.5% था जो 13 मई को 1.49 % था. 14 मई को यह और घटकर 1.35% हो गया था. इसमें और गिरावट दर्ज की गई है. 15 मई को 7डेज ग्रोथ रेट 1.29% था जो अब 1.09 % रहा गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 51.54 दिन से बढ़कर 64.18 दिन का हो गया है. इसी तरह रिकवरी रेट 13 मई 82.77% था जो 14 मई को 84.05% और 15 मई को 85.37% था जो अब बढ़कर 86.99% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट भी अब 1.41% पर स्थिर है जो एक समय लगातार बढ़ रहा था.

35,85,357 लोगों को दी गई वैक्सीन

रविवार को 43,859 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 35,85,357 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 29,19,164 लोगों को पहला डोज और 6,66,193 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

रांची: राज्य में कोरोना अब कमांड में आ रहा है. सिर्फ मौत के आंकड़े नहीं बल्कि हर दिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में कमी और बड़ी संख्या में इलाज करा रहे मरीजों के ठीक होने से एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है. जिससे यह दर्शाता है कि राज्य में हालात ऐसे नहीं है जैसा महीने की शुरुआत में थे. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 2,321 नए मामले पाए गए. सोमवार को झारखंड में कोरोना से 48 लोगों की जान चली गई. इस बीच 7,119 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 36,540 हो गई है.

corona-tracker-of-jharkhand
वैक्सानेशन का आंकड़ा

पिछले 4-5 दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या के चलते रिकवरी रेट काफी बढ़ा है और यह राष्ट्रीय औसत से ऊपर हो गया है. कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 86.99 % हो गया है जो राष्ट्रीय रिकवरी रेट 84.2 % से ज्यादा है.

corona-tracker-of-jharkhand
संक्रमितों का आंकड़ा

आइये जानें, मई महीने में किस दिन कितनी हुई मौत

तारीखमौत के आंकड़े
01 मई159 मौत
02 मई115 मौत
03 मई129 मौत
04 मई132 मौत
05 मई141 मौत
06 मई133 मौत
07 मई136 मौत
08 मई141 मौत
09 मई097 मौत
10 मई129 मौत
11 मई103 मौत
12 मई97 मौत
13 मई108 मौत
14 मई76 मौत
15 मई65 मौत
16 मई48 मौत
corona-tracker-of-jharkhand
16 मई का आंकड़ा

इन पांच जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौत
राज्य में 16 मई कोरोना से हुई 48 मौत में सबसे ज्यादा 18 मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 07, बोकारो में 04, हजारीबाग में 03 और पलामू में 03 लोगों की मौत हुई है.

इन 9 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं
16 मई को चतरा, गिरिडीह, गुमला, लातेहार, पाकुड़, रामगढ़, साहिबगंज, सरायकेला औए पश्चिमी सिंहभूम ऎसे 09 जिले जहां एक भी मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई.

इन सात जिलो में 01-01मौत
16 मई को देवघर, गढ़वा, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा और लोहरदगा ऐसे जिले रहे जहां 01-01 संक्रमित की इलाज के दौरान मौतें हुई.

रांची में घट रहा है केस
16 मई को राज्य में मिले 2,321 नए संक्रमित में से सबसे ज्यादा 255 केस रांची में मिले, जमशेदपुर में 208 मरीज, हजारीबाग में 104 मरीज, पलामू में 144 मरीज, बोकारो में 233, दुमका में 18, गढ़वा में 81, गिरिडीह में 64 मरीज, गोड्डा में 45, गुमला में 64 मरीज, कोडरमा में 81, देवघर में 95 मरीज, लातेहार में 105 मरीज, रामगढ़ में 86 मरीज, चाईबासा में 166 मरीज, धनबाद में 138 मरीज, खूंटी में 72 मरीज मिले हैं.

राज्य में अभी कोरोना के 41,386 एक्टिव केस
राज्य में अभी तक 3,15,502 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 2,74,453 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. जबकि 4.479 लोगों की जिंदगी कोविड-19 से चली गई है.

रिकवरी रेट में ग्रोथ

राज्य में लॉकडाउन और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के बाद मई महीने का डेटा बताते है कि धीरे-धीरे राज्य में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. 01 मई को जहां राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 2.5% था जो 13 मई को 1.49 % था. 14 मई को यह और घटकर 1.35% हो गया था. इसमें और गिरावट दर्ज की गई है. 15 मई को 7डेज ग्रोथ रेट 1.29% था जो अब 1.09 % रहा गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डे 51.54 दिन से बढ़कर 64.18 दिन का हो गया है. इसी तरह रिकवरी रेट 13 मई 82.77% था जो 14 मई को 84.05% और 15 मई को 85.37% था जो अब बढ़कर 86.99% हो गया है. मोर्टेलिटी रेट भी अब 1.41% पर स्थिर है जो एक समय लगातार बढ़ रहा था.

35,85,357 लोगों को दी गई वैक्सीन

रविवार को 43,859 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 35,85,357 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 29,19,164 लोगों को पहला डोज और 6,66,193 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.