पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आस-पास के क्षेत्रों के अलावा विभिन्न ट्रेनों में मोबाइल फोन की चोरी करने वाले हुसैनाबाद थाना के देवरी ओपी अंतर्गत देवरी खुर्द गांव निवासी उपेंद्र कुमार मेहता और उसके दोस्त अशोक पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उपेंद्र कुमार मेहता के पास विभिन्न कंपनियों के 18 और अशोक पासवान के पास से 5 चोरी का एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है.
चोरी के संबंध में हुसैनाबाद के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उपेंद्र कुमार मेहता घर पर ही रह रहा है. सूचना का सत्यापन कर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उपेंद्र कुमार मेहता से चोरी के 18 एंड्रॉयड फोन एवं उसके दोस्त अशोक पासवान के पास से चोरी का 5 एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ करने पर उन्होंने आस-पास के क्षेत्रों के अलावा ट्रेनों में मोबाइल फोन की चोरी करने की बात स्वीकार की है.
उपेंद्र कुमार मेहता व अशोक पासवान चोरी का मोबाइल फोन सस्ते दामों पर आस-पास के इलाके में बेचता था. उपेंद्र कुमार मेहता का आपराधिक इतिहास भी है. इंस्पेक्टर सुरेश मंडल ने बताया कि रेल थाना कोडरमा और धनबाद में कई एफआईआर दर्ज हैं. इसमें उपेंद्र कुमार मेहता पर भारतीय दंड संहिता के धारा भी लगाई गई है. पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश मंडल में बताया कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, एएसआई अखिलेश कुमार के अलावा सशस्त्र बल व चालक मुकेश कुमार शामिल थे. पुलिस ने बताया कि एंड्रॉयड मोबाइल चोरी कर आस-पास के इलाके में सस्ते दामों पर बेचने का काम ये लोग करते थे.
ये भी पढ़ें- पुलिस को देख बाइक लेकर भाग रहे थे युवक, शिकंजे में आने पर निकला बिहार कनेक्शन!
4 जिलों का वांटेड अपराधी गिरफ्तार, 31 कांडों का है अभियुक्त, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद